कौन सा अखबार आप पढ़ना पसंद करते हैं?

P

| Updated on November 21, 2022 | Education

कौन सा अखबार आप पढ़ना पसंद करते हैं?

2 Answers
500 views
A

@arjunkumar7099 | Posted on September 4, 2021

आजकल की आधुनिक दुनिया में दुनिया भर की खबरों की जानकारी रखने के लिए लोग अक्सर सोशल मीडिया टीवी मोबाइल से खबरों की जानकारी रखना पसंद हैं। परंतु अधिकांश लोग अभी भी खबरों की विस्तृत जानकारी के लिए अखबार पढ़ना पसंद करते हैं। हमारे देश भारत में रोजाना कई अखबार बेचे और पढ़े जाते हैं। परंतु मैं अक्सर अमर उजाला अखबार पढ़ना काफी पसंद करता हूं। क्योंकि इस अखबार में मुझे मेरे पसंदीदा विषयों पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 21, 2022

वैसे तो हमें देश दुनिया की खबर टीवी और मोबाइल के द्वारा प्राप्त हो जाती है लेकिन बिना अखबार पढ़ें मेरा मन नहीं भरता है आज मैं आपको बताऊंगी कि मुझे कौन सा अखबार पढ़ना पसंद है। अक्सर मेरे दिन की शुरुआत अखबार पढ़ कर ही होती है दोस्तों रोजाना सुबह मेरे घर में दैनिक भास्कर अखबार आता है जिसे मैं रोजाना पढ़ती हूं मुझे अखबार पढ़ने में कम से कम 1 घंटा का समय लग जाता है क्योंकि मैं अखबार में जितनी भी जानकारी होती है उन्हें अच्छे से पढ़ती हूं इसके अलावा शाम के समय मेरे घर में पत्रिका का अखबार आता है जिसे मैं शाम को भी पढ़ती हूं।Loading image...

0 Comments
कौन सा अखबार आप पढ़ना पसंद करते हैं? - letsdiskuss