Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Lina Carner

Founder Digitalu | पोस्ट किया |


बॉलीवुड में इंडियन एयर फ़ोर्स पर कौन-कौन सी फिल्म बनी हैं ?


1
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


बॉलीवुड में हमेशा ही भारतीय सेना से जुड़ी कोई न कोई फिल्म बनती रहती है और हमेशा ही दर्शकों ने ऐसी फिल्मों को खूब सराहा है और पसंद किया है जैसे की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म " URI - the surgical strike " सच्ची घटना पर आधारित थी इस फिल्म ने सभी लोगों के दिल पर ऐसी छाप छोड़ी की न केवल दर्शक थिएटर तक आएं बल्कि लोगों की ज़ुबान से इस फिल्म का dialogue उतरा ही नहीं " how 's the josh "


Letsdiskuss (courtesy-Lokmatnews)


कहते है फिल्में समाज का आइना होता है, इसलिए आज मैं आपको उन फिल्मों की बारें बताउंगी जो बॉलीवुड में इंडियन एयर फाॅर्स पर बनी है

(courtesy -YouTube )

1- हिंदुस्तान की कसम -
23 जुलाई 1999 को रिलीज़ हुई फिल्म " हिंदुस्तान की कसम " को वीरू देवगन ने डायरेक्ट किया था जिसमें मनीषा कोइराला, फरीदा ज़लाल, प्रेम चोपड़ा, नवीन निश्चल, गुलशन ग्रोवर, शहबाज़ ख़ान, गोगा कपूर, कादर ख़ान, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, शक्ति कपूर, सुष्मिता सेन, कश्मीरा शाह, मुख्य किरदार में नज़र आएं | इस फिल्म में वायु सेना के अधिकारी बने राज कपूर को कश्मीर मिशन पर जाना होता है जो फिल्म के लिए एक ट्विस्ट होता है |

(courtesy -Hindustan )


2- बॉर्डर -
जे.पी. दत्ता द्वारा बनाई गयी फिल्म बॉर्डर भारत के इतिहास में अब तक की सबसे दमदार आर्मी मूवीज में से एक मानी जाती है, इस फिल्म में भारतीय थल और वायु सेना का दम एक साथ दिखाया गया है |


(courtesy -Jakpost)

3- मौसम -
मौसम फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए शाहिद कपूर नज़र आएं थे जिसका निर्देशन खुद उनके पिता पंकज कपूर ने किया था, 23 सितंबर 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी इंडियन एयर फ़ोर्स का दम देखने को मिला था |

(courtesy -YouTube )

4- अग्निपंख -
27 फरवरी 2004 में रिलीज हुई फिल्म अग्निपंख को संजीव पुरी ने डायरेक्ट किया था, जो की उस साल की देश भक्ति फिल्मों में से एक थी जिसमें सही मायनों में भारतीय वायुसेना के बारे में बनी फिल्म कहा जा सकता है |



2
0

');