शरीर मे बहुत से ऐसे अंग है जिनको काटने पर दर्द होता है और कुछ ऐसे अंग भी है जिनको काटने पर दर्द नहीं भी होता है, तो चलिए हम आपको बताते है कि शरीर का वह अंग नाख़ून और बाल है जिसको काटने पर बिल्कुल दर्द नहीं होता है। हम नाख़ून काटते है तो हमे बिल्कुल दर्द नहीं होता है, लेकिन यदि गलती से नाख़ून की जगह चमड़ी काट जाती है तो दर्द जरूर होता है।
Loading image...
और पढ़े- शरीर के किन हिस्सों में होने वाले दर्द को इग्नोर नहीं करना चाहिए?