Entertainment / Lifestyle

किन लोगो को भूलकर भी करेले की सब्जी नहीं...

S

| Updated on October 23, 2023 | entertainment

किन लोगो को भूलकर भी करेले की सब्जी नहीं खानी चाहिए?

7 Answers
277 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 14, 2023

जिन लोगो का ब्लड प्रेशर लो होता है, उन लोगो को भूलकर भी करेले की सब्जी, करेले का जूस नहीं पिना चाहिए करेले की सब्जी खाने से ब्लड शुगर लेवल और ज्यादा लो हो जाता है इसलिए जिन लोगो का पहले से ब्लड प्रेशर लो होने की शिकायत है उन्हें करेले की सब्जी खाने से बचना चाहिए।

इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओ को करेला की सब्जी भूलकर भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि करेले की तासीर गर्म होती है और यदि गलती से प्रेग्नेंट महिलाए करेले की सब्जी, जूस पी लेती है तो गर्भपात होने की संभावना बढ़ जाती है।

जिन लोगो को पहले से ही गैस, कब्ज, डायरिया की समस्या होती है उन लोगो को करेले की सब्जी, करेले का जूस भूलकर भी नहीं पिना चाहिए क्योंकि यदि वह करेले की सब्जी बनाकर खाते है तो गैस, कब्ज की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि करेले की तासीर गर्म होती है।Loading image...

5 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 14, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि करेले का स्वाद कितना कड़वा होता है लेकिन करेला खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को भूलकर भी करेले का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति का शुगर लेवल लो है तो उन्हें भूलकर भी करेले का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके अलावा जो महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं उन्हें प्रेगनेंसी के समय करेले की सब्जी का सेवन नहीं करना चाहिए उनके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है,इसके अलावा जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या उन्हें भी करेले का सेवन नहीं करना चाहिए, हमें ज्यादा मात्रा में करेले के जूस का भी सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके अधिक सेवन से हमें डायरिया की समस्या हो सकती है।

Loading image...

5 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 14, 2023

दोस्तों करेला एक ऐसी सब्जी होती है जिसे बहुत कम ही लोग पसंद करते हैं लेकिन हम आपको यह भी बात नहीं की करेला सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है बहुत से लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं करेले में आवश्यक पोषक तत्व
विटामिन सी, जिंक ,पोटेशियम आयरन पाए जाते है।

लेकिन कुछ लोगों को भूल कर भी करेला की सब्जी नहीं खाना चाहिए लेकिन कुछ लोगों के लिए करेला हानिकारक होता है तो उन लोगों के लिए करेला किसी जहर से कम नहीं है। जिन लोगों को लो ब्लड शुगर की समस्या है उन्हें करेले सब्जी नहीं खाने चाहिए क्योकि करेले की सब्जी खाने से यह लो ब्लड शुगर की समस्या बढ़ सकती है यदि आपका करेला को जरूर से ज्यादा खाते हैं तो आपको डायरिया या फिर उल्टी की समस्या भी हो सकती है। रोजाना करेला खाने से पेट में दर्द की समस्या भी हो सकती है।

Loading image...

5 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 15, 2023

जिन लोगो को खुनी बबासीर की दिक्कत होती है, उन लोगो को करेले की सब्जी भूलकर भी नहीं खानी चाहिए क्योंकि करेले की तासीर गर्म होती है और यदि वह गलती से करेले की सब्जी खा लेते है तो उनको ख़ूनी बबासीर से जुडी और भी समस्याऐ हो सकती है जैसे कि अधिक मात्रा मे ब्लडिंग होने लगना और पेट मे दर्द होने के साथ -साथ लूजमोशन होना आदि।

इसके अलावा जिन लोगो का लिवर कमज़ोर होता है उन्हें भी भूलकर भी करेले की सब्जी नहीं खानी चाहिए क्योंकि जिन लोगो का लिवर कमज़ोर होता है वह गर्म चीजों को खा तो लेते है लेकिन पचा नहीं पाते है। यदि जिनका लिवर कमज़ोर होता है वह करेले की सब्जी खा लेते है तो उनका पेट खराब हो सकता है, उल्टी हो सकती है क्योंकि उनकी पाचन क्रिया कमज़ोर होती है।Loading image...

5 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 18, 2023

करेला स्वाद में कड़वा होता है इसलिए लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं। यह कई लोगों के लिए फायदेमंद भी होता है और कई लोगों के लिए नुकसानदायक भी होता है. जैसे:-

जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो होता उन लोगों को करेलानहीं खाना चाहिए। नाही करेले का जूस पीना चाहिए। और करेले की सब्जी भी नहीं खाना चाहिए। जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो रहता हो उन्हें तो बिल्कुल भी करेला नहीं खाना चाहिए यह उनकी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है। इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं को करेले की सब्जी भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि करेले की सब्जी बहुत ही ज्यादा गर्म करती है। यदि प्रेग्नेंट महिलाएं करेले की सब्जी या जूस पी लेती है तो गर्भपात होने की संभावना बढ़ जाती है।

इसके अलावा जिन लोगों मैं लीवर की समस्या होती है, लोगों को करेले की सब्जी नहीं खाना चाहिए.।Loading image...

5 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 20, 2023

क्या आप जानते हैं कि उन लोगो को करेले की सब्जी भूलकर भी नहीं खानी चाहिए।जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो होता उन लोगों को करेलानहीं खाना चाहिए। नाही करेले का जूस पीना चाहिए। और करेले की सब्जी भी नहीं खाना चाहिए। जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो रहता हो उन्हें तो बिल्कुल भी करेला नहीं खाना चाहिए यह उनकी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है।इसके अलावा जिन लोगो का लिवर कमज़ोर होता है उन्हें भी भूलकर भी करेले की सब्जी नहीं खानी चाहिए क्योंकि जिन लोगो का लिवर कमज़ोर होता है वह गर्म चीजों को खा तो लेते है लेकिन पचा नहीं पाते है। यदि जिनका लिवर कमज़ोर होता है वह करेले की सब्जी खा लेते है तो उनका पेट खराब हो सकता है, उल्टी हो सकती है क्योंकि उनकी पाचन क्रिया कमज़ोर होती है।इसके अलावा जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या उन्हें भी करेले का सेवन नहीं करना चाहिए।Loading image...

5 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 21, 2023

वैसे तो करेले को औषधि का खजाना माना जाता है, क्योंकि इसके सेवन से हमें एक ही अनेक फायदे मिलते हैं लेकिन बहुत से लोगों को करेले की सब्जी नुकसानदायक हो सकती है तो चलिए जानते हैं कि किन लोगों को करेले की सब्जी भूल कर भी नहीं खानी चाहिए।

जिन लोगों को बवासीर की समस्या होती है उन लोगों को करेले का सेवन नहीं करना चाहिए यदि बवासीर के मरीज करेले का सेवन भूल कर कर लेता है तो उन्हें लूज मोशन और अधिक ब्लीडिंग की समस्या होने लगती है।

यदि आपका लीवर कमजोर है तो आप करेले की सब्जी का सेवन न करें।

ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी करेले की सब्जी का सेवन नहीं करना चाहिए यदि आप गलती से इसका सेवन कर लेते हैं तो आप का ब्लड प्रेशर और हाई हो सकता है।

Loading image...

5 Comments