तुलसी का पौधा सूख जाने पर कौन सा पाउडर डालना चाहिए जिससे वह पौधा हरा भरा हो जाए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


तुलसी का पौधा सूख जाने पर कौन सा पाउडर डालना चाहिए जिससे वह पौधा हरा भरा हो जाए?


12
0




Occupation | पोस्ट किया


कई बार देखते ही देखते तुलसी का हरा भरा पेड़ अपने आप सुख जाता है, फिर से तुलसी के पेड़ क़ो हरा भरा करने के लिए नीम के पाउडर का इस्तेमाल करे सबसे पहले नीम के बीज क़ो पीसकर पाउडर बना ले, फिर तुलसी के पेड़ पर नीम पाउडर पानी मे घोलकर या फिर जड़ मे डाल सकते है जिससे तुलसी मे जो भी कीड़े मौकडे या फिर फंगल लग गये होंगे वह फंगल इन्फेक्शन पौधे से दूर हो जाएंगे और  तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा हो जायेगा।Letsdiskuss

 

और पढ़े- तुलसी की पत्तियाँ कब नहीं चबानी चाहिए?


6
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


तुलसी का पौधा हिंदू धर्म बहुत ही महत्व रखता है। जिस व्यक्ति के घर में तुलसी का पौधा लगा होता है। वह घर बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसे में अगर तुलसी का पौधा सूखने लगे तो उसमें आप नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसको तुलसी के पौधे में डाल दें। जिससे तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा दिखने लगेगा। इसके अलावा तुलसी का पौधा हरा-भरा करने के लिए आप नई मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं और रोजाना उसमें जल चढ़ा सकते हैं।Letsdiskuss

 

और पढ़े- आँगन मे तुलसी का पेड़ क्यो लगाते है.।


6
0

| पोस्ट किया


अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि तुलसी का पौधा इंसानों के घरों में पाया जाता है इसका मुख्य कारण है यह हमारे लिए कई तरह की औषधि का कार्य करती है आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की यदि आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगता है तो आप उसे फिर से हरा-भरा करने के लिए इसमें कौन सा पाउडर डाल  सकती हैं ताकि फिर से वह खिल उठे दोस्तों तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा करने के लिए आप नीम की पत्ती का पाउडर बनाकर उसमें डाल सकते हैं ऐसा करने से तुलसी का पत्ता फिर से खिल उठेगा।Letsdiskuss    


6
0

| पोस्ट किया


तुलसी का पौधा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसे सभी घरों में पूजा जाता है और इसे  औषधि के रूप में भी खाया जाता है। तुलसी को हमारे सनातन धर्म में पूजा जाता है और इसे औषधि के रूप में "क्वीन ऑफ़ हर्ब्स" कहा जाता है।

 

लेकिन कई लोग इस वजह से परेशान रहते हैं कि उनके घर में जो तुलसी लगी है वो बार-बार सूख जाती है तो  इसके कई कारण होते हैं जैसे पौधे को सही मिट्टी,खाद,पानी नहीं मिल पाता है इसकी वजह से वह मुरझा जाती है तो इसके लिए आप पहले गोबर को सुखा लें और उसका पाउडर बनाकर उसमें डालें और दूसरा उपाय आप यह भी कर सकते हैं कि नीम की पत्ती को सुखवा कर उसका पाउडर बना ले और फिर उसमें डालें, नीम के पत्ते में बहुत ही पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पौधे की जड़ में जाते ही वह हरा भरा हो जाता है।

 

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


  1. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि वह घर बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसे में अगर तुलसी का पौधा सूखने लगे तो उसमें आप नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसको तुलसी के पौधे में डाल दें। जिससे तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा दिखने लगेगा।आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगता है तो आप उसे फिर से हरा-भरा करने के लिए इसमें कौन सा पाउडर डाल सकती हैं ताकि फिर से वह खिल उठे दोस्तों तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा करने के लिए आप नीम की पत्तीका पाउडर बनाकर उसमें डाल सकते हैं ऐसा करने से तुलसी का पत्ता फिर से खिल उठेगा।इसके कई कारण होते हैं जैसे पौधे को सही मिट्टी,खाद,पानी नहीं मिल पाता है इसकी वजह से वह मुरझा जाती है तो इसके लिए आप पहले गोइसके अलावा तुलसी का पौधा हरा-भरा करने के लिए आप नई मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं और रोजाना उसमें जल चढ़ा सकते हैं।बर को सुखा लें और उसका पाउडर बनाकर उसमें डाल सकते हैं ऐसा करने से तुलसी का पत्ता फिर से खिल उठेगा।
  2. Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि यदि तुलसी का पौधा सूख जाने पर कौन सा पाउडर डालना चाहिए जिससे वह पौधा हरा भरा हो जाए, यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

 

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद ही महत्वपूर्ण और पवित्र होता है। लेकिन जब ये पौधा सूख जाता है तो इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में बता दें कि कुछ आसान से टिप्स सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से खिला हुआ बना सकते हैं।और यदि तुलसी का पौधा सूख रहा है तो ऐसे में आप इसकी जड़ों में नीम की पत्तियों का पाउडर डाल दे ऐसा करने से कुछ ही दिनों में तुलसी का पौधा फिर से हरा भरा हो जाएगा। नीम के पौधे में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसकी वजह से पेड़ फिर से तैयार हो सकता है। तुलसी हमारे लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है, यदि आप तुलसी का रोज आना एक या दो पत्ते का सेवन करते हैं तो आपको सर्दी जुकाम जल्दी नहीं होगा तथा बीमारी भी नहीं होगी,यदि आपको कोई बीमारी है तो इससे ठीक भी हो जाती है।

 

 

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


अक्सर फंगल इन्फेक्शन की वजह से तुलसी का पौधा सूख जाता है और लोगों को लगता है कि इतना पानी डालने के बाद भी हमारे गमले की तुलसी क्यों सूख रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है यहां पर हम आपको कुछ ऐसी दवाइयों के नाम बताने जा रहे हैं जिनको तुलसी के पत्तों में डालने से तुलसी हरी भरी हो जाती है। गांव के घरों में गोबर आसानी से मिल जाता है इसलिए आपको बस इतना करना है कि गोबर को सुखवा लेना है और फिर इसका पाउडर बनाकर तुलसी के पौधे में डालना है ऐसा करने से तुलसी का पौधा हरा भरा हो जाएगा। दूसरा सबसे बेहतरीन उपाय है नीम की पत्तियां जी हां दोस्तों नीम की पत्तियों को पीस कर आप उसका पाउडर बनाकर तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं ऐसा करने से आपकी तुलसी बिल्कुल हरी भरी हो जाएगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो हमारे आंसर को लाइक और हमें फॉलो अवश्य करें।

Letsdiskuss

 


4
0