Others

तुलसी का पौधा सूख जाने पर कौन सा पाउडर ड...

logo

| Updated on October 30, 2023 | others

तुलसी का पौधा सूख जाने पर कौन सा पाउडर डालना चाहिए जिससे वह पौधा हरा भरा हो जाए?

7 Answers
909 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 23, 2022

अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि तुलसी का पौधा इंसानों के घरों में पाया जाता है इसका मुख्य कारण है यह हमारे लिए कई तरह की औषधि का कार्य करती है आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की यदि आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगता है तो आप उसे फिर से हरा-भरा करने के लिए इसमें कौन सा पाउडर डालसकती हैं ताकि फिर से वह खिल उठे दोस्तों तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा करने के लिए आप नीम की पत्ती का पाउडर बनाकर उसमें डाल सकते हैं ऐसा करने से तुलसी का पत्ता फिर से खिल उठेगा।Loading image...

3 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 21, 2022

कई बार देखते ही देखते तुलसी का हरा भरा पेड़ अपने आप सुख जाता है, फिर से तुलसी के पेड़ क़ो हरा भरा करने के लिए नीम के पाउडर का इस्तेमाल करे सबसे पहले नीम के बीज क़ो पीसकर पाउडर बना ले, फिर तुलसी के पेड़ पर नीम पाउडर पानी मे घोलकर या फिर जड़ मे डाल सकते है जिससे तुलसी मे जो भी कीड़े मौकडे या फिर फंगल लग गये होंगे वह फंगल इन्फेक्शन पौधे से दूर हो जाएंगे और तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा हो जायेगा।Loading image...

और पढ़े- तुलसी की पत्तियाँ कब नहीं चबानी चाहिए?

2 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 22, 2022

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म बहुत ही महत्व रखता है। जिस व्यक्ति के घर में तुलसी का पौधा लगा होता है। वह घर बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसे में अगर तुलसी का पौधा सूखने लगे तो उसमें आप नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसको तुलसी के पौधे में डाल दें। जिससे तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा दिखने लगेगा। इसके अलावा तुलसी का पौधा हरा-भरा करने के लिए आप नई मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं और रोजाना उसमें जल चढ़ा सकते हैं।Loading image...

और पढ़े- आँगन मे तुलसी का पेड़ क्यो लगाते है.।

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 27, 2023

तुलसी का पौधा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसे सभी घरों में पूजा जाता है और इसे औषधि के रूप में भी खाया जाता है। तुलसी को हमारे सनातन धर्म में पूजा जाता है और इसे औषधि के रूप में "क्वीन ऑफ़ हर्ब्स" कहा जाता है।

लेकिन कई लोग इस वजह से परेशान रहते हैं कि उनके घर में जो तुलसी लगी है वो बार-बार सूख जाती है तो इसके कई कारण होते हैं जैसे पौधे को सही मिट्टी,खाद,पानी नहीं मिल पाता है इसकी वजह से वह मुरझा जाती है तो इसके लिए आप पहले गोबर को सुखा लें और उसका पाउडर बनाकर उसमें डालें और दूसरा उपाय आप यह भी कर सकते हैं कि नीम की पत्ती को सुखवा कर उसका पाउडर बना ले और फिर उसमें डालें, नीम के पत्ते में बहुत ही पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पौधे की जड़ में जाते ही वह हरा भरा हो जाता है।

Loading image...

2 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on October 28, 2023

दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि यदि तुलसी का पौधा सूख जाने पर कौन सा पाउडर डालना चाहिए जिससे वह पौधा हरा भरा हो जाए, यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद ही महत्वपूर्ण और पवित्र होता है। लेकिन जब ये पौधा सूख जाता है तो इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में बता दें कि कुछ आसान से टिप्स सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से खिला हुआ बना सकते हैं।और यदि तुलसी का पौधा सूख रहा है तो ऐसे में आप इसकी जड़ों में नीम की पत्तियों का पाउडर डाल दे ऐसा करने से कुछ ही दिनों में तुलसी का पौधा फिर से हरा भरा हो जाएगा। नीम के पौधे में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसकी वजह से पेड़ फिर से तैयार हो सकता है। तुलसी हमारे लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है, यदि आप तुलसी का रोज आना एक या दो पत्ते का सेवन करते हैं तो आपको सर्दी जुकाम जल्दी नहीं होगा तथा बीमारी भी नहीं होगी,यदि आपको कोई बीमारी है तो इससे ठीक भी हो जाती है।

Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 29, 2023

अक्सर फंगल इन्फेक्शन की वजह से तुलसी का पौधा सूख जाता है और लोगों को लगता है कि इतना पानी डालने के बाद भी हमारे गमले की तुलसी क्यों सूख रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है यहां पर हम आपको कुछ ऐसी दवाइयों के नाम बताने जा रहे हैं जिनको तुलसी के पत्तों में डालने से तुलसी हरी भरी हो जाती है। गांव के घरों में गोबर आसानी से मिल जाता है इसलिए आपको बस इतना करना है कि गोबर को सुखवा लेना है और फिर इसका पाउडर बनाकर तुलसी के पौधे में डालना है ऐसा करने से तुलसी का पौधा हरा भरा हो जाएगा। दूसरा सबसे बेहतरीन उपाय है नीम की पत्तियां जी हां दोस्तों नीम की पत्तियों को पीस कर आप उसका पाउडर बनाकर तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं ऐसा करने से आपकी तुलसी बिल्कुल हरी भरी हो जाएगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो हमारे आंसर को लाइक और हमें फॉलो अवश्य करें।

Loading image...

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 29, 2023

  1. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि वह घर बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसे में अगर तुलसी का पौधा सूखने लगे तो उसमें आप नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसको तुलसी के पौधे में डाल दें। जिससे तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा दिखने लगेगा।आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगता है तो आप उसे फिर से हरा-भरा करने के लिए इसमें कौन सा पाउडर डाल सकती हैं ताकि फिर से वह खिल उठे दोस्तों तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा करने के लिए आप नीम की पत्तीका पाउडर बनाकर उसमें डाल सकते हैं ऐसा करने से तुलसी का पत्ता फिर से खिल उठेगा।इसके कई कारण होते हैं जैसे पौधे को सही मिट्टी,खाद,पानी नहीं मिल पाता है इसकी वजह से वह मुरझा जाती है तो इसके लिए आप पहले गोइसके अलावा तुलसी का पौधा हरा-भरा करने के लिए आप नई मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं और रोजाना उसमें जल चढ़ा सकते हैं।बर को सुखा लें और उसका पाउडर बनाकर उसमें डाल सकते हैं ऐसा करने से तुलसी का पत्ता फिर से खिल उठेगा।
  2. Loading image...
2 Comments
तुलसी का पौधा सूख जाने पर कौन सा पाउडर डालना चाहिए जिससे वह पौधा हरा भरा हो जाए? - letsdiskuss