Optician | पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
पंजाबी गानों की बात हुई नहीं की पैर अपने आप थिरकने को तैयार हो हो जाते है | पंजाबी गाने हर भारतीय युवा के लिए किसी नशे से कम नहीं है, क्योंकि पंजाबी गानों की यह ख़ास बात होती है की इन्हे भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि भारत में होने वाली हर शादी और पार्टी में पंजाबी गाने बजते ही बजते है | इस बात को कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की भारत के किसी भी घर में जश्न का माहौल अधूरा होता है अगर पंजाबी गाने नहीं बजाएं जाते तो |
आपको बता दें की इन दिनों यूट्यूब पर पंजाबी गाना लैंबॉर्गिनी ने खूब धमाल मचा रहा है | अब तक इस गानें को यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है | इस गाने के lyrics और visual बहुत कमाल के है | "लैंबोर्गिनी" को रिलीज हुए 1 साल होने वाला है और यूट्यूब पर ये सॉन्ग 100 मिलियन यानी 10 करोड़ के पार पहुंच गया है | इस गाने को The Doorbeen ने लिखा है और इस वीडियो को अंकुश कठुरिया ने डायरेक्ट किया है | "लैंबोर्गिनी" सॉन्ग को स्पीड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था,और आपको बता दें अभी तक इस गानें को 10 करोड़ 11 लाख बार देखा जा चुका है| वहीं 1 मिलियन लाइक्स व 39 हजार डिस्लाइक भी मिले हैं|
0 टिप्पणी