30 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का एक दिवसीय मैच था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजो की जमकर धुलाई की। इस अहम मैच में चहल ने 10 ओवर में 88 रन दिए जो की एक रिकॉर्ड बन गया। देखनेवाली बात यह है की भारत के इस ख्यातनाम स्पिनर को एक भी विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 337 रन बनाये और भारत को जितने के लिए 338 रन बनाने थे जो की न हो पाए और भारत यह मैच हार गया।
Loading image... सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
विश्व कप में इस से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर जवगल श्रीनाथ के नाम था जिन्होंने 2003 के विश्व कप में 10 ओवर में 87 रन दिए थे। वैसे एक दिवसीय मैच में यह रिकॉर्ड कुछ नहीं है पर इतने रन लुटाने से भारत इस मैच में जितने की क्षमता होने के बावजूद हार गया। 8.80 की एवरेज से 88 रन देनेसे चहल के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया जो की कोई भी बॉलर कभी नहीं चाहता। हो सकता है की इस वजह से आनेवाले मैच में चहल को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना भी मिले क्यूंकि इतनी बड़ी टूर्नामेंट में ऐसा प्रदर्शन टीम को भारी पड सकता है।