Advertisement

Advertisement banner
Entertainment & Lifestyleजेनिफर विंगेट किस शो से वापस कर रही है ...
S

| Updated on August 26, 2019 | entertainment

जेनिफर विंगेट किस शो से वापस कर रही है ?

1 Answers
K

@komalverma6596 | Posted on August 26, 2019

छोटे परदे की जब भी किसी हसीन अभिनेत्री की बात होती है तब तब जेनिफर विंगेट की बात होती ही है हाँ वो बात अलग है कि उन्होनें कुछ समय से परदे से दूरी बना ली थी लेकिन अब एक बार फिर से वह वापस आने वाली है |
 
 
Letsdiskusscourtesy-https://www.iwmbuzz.com
 
आपको याद होगा टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट, कुशाल टंडन और अनेरी वजानी स्टारर सोनी टीवी के बहुचर्चित शो 'बेहद' छोटे पर्दे के मशहूर शो में से एक था | हालांकि, 'बेहद' अक्टूबर 2017 में ऑफ-एयर हो गया था, तब से दर्शक बेसब्री से इस शो के सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं, जैसा कि पहले बताया गया था, 'बेहद' जल्द ही टीवी पर एक दूसरे सीज़न के साथ वापसी करेगा और जेनिफर विंगेट की भी 'माया' के रूप में वापसी की जाने उम्मीद है | ऐसी भी चर्चा थी कि सुरभि ज्योति जेनिफर की जगह 'बेहद 2' में ले सकती हैं. हालांकि, जेनिफर ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वह अब जल्दी ही सोनी के मोस्ट पॉपुलर शो बेहद 2 में नजर आएँगी |
 

 

 

0 Comments