छोटे परदे की जब भी किसी हसीन अभिनेत्री की बात होती है तब तब जेनिफर विंगेट की बात होती ही है हाँ वो बात अलग है कि उन्होनें कुछ समय से परदे से दूरी बना ली थी लेकिन अब एक बार फिर से वह वापस आने वाली है |
courtesy-https://www.iwmbuzz.com
आपको याद होगा टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट, कुशाल टंडन और अनेरी वजानी स्टारर सोनी टीवी के बहुचर्चित शो 'बेहद' छोटे पर्दे के मशहूर शो में से एक था | हालांकि, 'बेहद' अक्टूबर 2017 में ऑफ-एयर हो गया था, तब से दर्शक बेसब्री से इस शो के सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं, जैसा कि पहले बताया गया था, 'बेहद' जल्द ही टीवी पर एक दूसरे सीज़न के साथ वापसी करेगा और जेनिफर विंगेट की भी 'माया' के रूप में वापसी की जाने उम्मीद है | ऐसी भी चर्चा थी कि सुरभि ज्योति जेनिफर की जगह 'बेहद 2' में ले सकती हैं. हालांकि, जेनिफर ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वह अब जल्दी ही सोनी के मोस्ट पॉपुलर शो बेहद 2 में नजर आएँगी |