प्रयागराज को धार्मिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है और यहीं पर लगती है बाबा भोलेनाथ की अदालत प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में शिव कचहरी है यह मंदिर पूरी तरह से अदालत के रूप में बनी है शिव कचहरी मंदिर में भगवान नारायण और भगवान शिव जज के रूप में बैठे हैं और वकील के रूप में 500 से भी ज्यादा शिवलिंग है यहां पर आकर जो भी कान पकड़कर माफी मांगता है तो ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव उन्हें माफ भी कर देते हैं
Loading image...