Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


सांप की मौसी किसे कहा जाता है ?


4
0




Occupation | पोस्ट किया


आप सभी ने सुना होगा की शेर की मौसी बिल्ली को कहा जाता है वैसे ही सांप की मौसी बमनिया को कहा जाता है यह छिपकली की तरह इसका आकार और इसकी त्वचा गोरी एक दम साफ सुथरी तथा चमकीली होती है। इस जीव का नाम स्किंक होता है जो सांप के ही जैसी दिखती है लेकिन बहुत से लोग रेप्टाईल वर्ग के जीवो से डरते है लेकिन यह स्किंक जहरीली नहीं होती है बल्कि यह इकोसिस्टम मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
यह ज्यादातर जंगलो मे देखने के लिए मिलती है बाकी जगहों जैसे -स्कूल, पार्क, घरों के आस -पास देखने कभी कभी मिल जाती है लेकिन यह छोटे जीव का शिकार करके अपना पेट भरती है स्किंक की

भारत मे Letsdiskuss62 प्रजातियां पायी जाती है।

और पढ़े- सांप कौन सा रंग देखकर पागल हो जाता है?


3
0

| पोस्ट किया


मुझे तो इस प्रश्न का उत्तर देते हुए हंसी आ रही है की सांप की मौसी किसे कहते हैं दोस्तों सांप की मौसी बभनी को कहते हैं वहीं कुछ लोग इसे बमनिया भी कहते हैं। यह देखने में छिपकली की तरह लगती है। लेकिन यह बहुत ही खूबसूरत और साफ सुथरा है गोरी चिट्टी लाल रंग की होती है। अब तक भारत में इसकी 62 प्रजातियां पाई जाती हैं। यह हमारे प्राकृतिक के लिए फायदेमंद है क्योंकि हमारे आस पास पाए जाने वाले छोटे-मोटे कीड़े मकोड़ों का अपना भोजन बनाती है लेकिन इसे भी इससे बड़े जीव इसका भोजन बनाते हैं।.Letsdiskuss


3
0

');