डॉली चायवाला कौन है, बिल गेट्स उनसे कैसे मिले, क्या वह सेलिब्रिटी हैं - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sidhanth Bhatt

| पोस्ट किया |


डॉली चायवाला कौन है, बिल गेट्स उनसे कैसे मिले, क्या वह सेलिब्रिटी हैं


8
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


डॉली चायवाला कौन है, बिल गेट्स उनसे कैसे मिले, क्या वह सेलिब्रिटी हैं :- 

दोस्तों डॉली चायवाला पिछले कुछ दोनों में सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में वायरल हो चुका है। नागपुर के सदर इलाके में स्टेडियम के पास डॉली चायवाला की एक छोटी चाय की दुकान है। उसके चाय बनाने के खास अंदाज के कारण लोगों को डॉली चायवाला के पास से चाय पीना काफी पसंद है। वैसे तो डॉली चायवाला अपनी खास अंदाज और स्टाइल के वजह से सोशल मीडिया पर पहले से ही लोकप्रिय है परंतु इन दिनों उसके लोकप्रियता की प्रमुख वजह बिल गेट्स है। अंबानी परिवार के समारोह में शामिल होने के लिए जब बिल गेट्स भारत आए थे तब उन्होंने डॉली चायवाला के पास से ही चाय पी थी तथा डॉली चायवाला के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर है तथा बिल गेट्स को इन्नोवेटिव सॉल्यूशन में रुचि रखने वाले शख्स के रूप में भी जाना जाता है। बिल गेट्स ने द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की हुई वीडियो में बिल गेट्स ने "One chai please" कह कर डॉली चायवाला से चाय मांगी है तथा वीडियो में डॉली चायवाला के चाय बनाने के तरीके को भी साझा किया है। इसके अलावा डॉली चायवाला पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है तथा वह अपने अनोखे तरीके से चाय बनाने के कला को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। बिल गेट्स के द्वारा डॉली चायवाला वाला के साथ वीडियो साझा करने के बाद डॉली चायवाला चाय वाला सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। अपने इंस्टाग्राम पर बिल गेट्स ने डोली चाय वाला के साथ वीडियो साझा करते हुए भारत की तारीफ की तथा कहा कि "भारत में हर जगह कला देखने को मिलती है। यह चाय बनाने के तरीके में भी दिख जाती है।

 

हालांकि बिल गेट्स के वीडियो साझा करने से पहले ही डॉली चायवाला खास अंदाज और नए कपड़ों के स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर एक जाना माना चेहरा है। इसके अलावा वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया डॉली चायवाला से बातचीत करने पहुंची तो उसने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उसे बिल्कुल मालूम नहीं था कि वह जिसे चाय पिला रहा है वह बिल गेट्स है। वीडियो के तैयार होने से पहले उसे बिल्कुल मालूम नहीं था कि बिल गेट्स कौन है। उसने उन्हें केवल एक विदेशी नागरिक समझ कर अपने खास अंदाज में चाय पिलाया।

डॉली चायवाला 2007 से चाय बेच रहा है तथा वह साउथ फिल्म के सुपरस्टार रजनीकांत से बहुत प्रेरित है। रजनीकांत की शैली को ही वह अपने भीतर उतारने की कोशिश करता है। टिकटाॅक से डॉली चायवाला फेमस हुआ था तथा अब तक सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं। पहले भी डॉली चायवाला की दुकान पर कई सारे सेलिब्रिटी आ चुके हैं। उसने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई लोग मेरे कपड़ों का स्टाइल का मजाक बनाते हैं लेकिन मुझे उन नकारात्मक टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा डॉली चायवाला को लोकमत की तरफ से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अवार्ड "मोस्ट वायरल चायवाला" से सम्मानित भी किया गया है। जानकारी के लिए बता दे की डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पाटिल है तथा उसने केवल दसवीं तक पढ़ाई की है और पढ़ाई छोड़कर करीब 16 साल से वह चाय बेच रहा हैं।

 

Letsdiskuss

 

 

 

 


3
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं की डॉली चाय वाला कौन है, बिल गेट्स उनसे कैसे मिले क्या वह सेलिब्रिटी है चलिए हम आपको पूरी जानकारी देते हैं:-

दोस्तों इस समय सोशल मीडिया में डोली चाय वाला कॉफी पॉपुलर हो चुका है हर जगह बस  डॉली चाय वाले की ही चर्चा हो रही है। दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने इन्हीं की टपरी पर चाय भी पी थी। डॉली का कहना है कि जब बिल गेट से चाय पीने उनकी टपरी पर पहुंचे तो उन्हें उनके बारे में पता नहीं था कि बिल गेट्स कौन है। उन्हें लगा कि वह कोई भी देसी नागरिक है।

 

अपनी अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाते हैं डॉली चाय वाले :-

जी हां दोस्तों वर्तमान समय में  डॉली चाय वाला अपने अतरंगी अंदाज मे सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुके हैं। जब उनकी  दुकान पर लोग जाते हैं तो डॉली उनका स्वागत अनोखे अंदाज से करते हैं। और फिर लोगों को रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं। मैं आपको बता दूं की डॉली सोशल मीडिया पर अपने स्वैग के कारण फेमस हुए हैं।

 

आईए जानते हैं की कितनी संपत्ति है डॉली चाय वाले के पास:-

दोस्तों आम जनता तो डॉली चाय वाले के चाय के दीवाने तो है ही लेकिन कई सेलिब्रिटी भी उनके चाय के दीवाने हैं। और उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए आते हैं। यहां तक की माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी डॉली की टपरी पर चाय पीते हुए वीडियो शेयर किया। और लिखा कि भारत में आप हर जगह नवीनतम पा सकते हैं। दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में डॉली चाय वाले के पास 10 लख रुपए की संपत्ति है। और जब से बिल गेट्स ने उनकी टपरी पर चाय पी है मानो तब से उनकी लॉटरी लग गई है।

 

 

Letsdiskuss

 

 

 


3
0

');