Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


फिल्म गली बॉय में रणवीर के साथ धमाल मचाने वाले एम सी शेर उर्फ सिद्धांत चतुर्वेदी कौन है ?


3
0




Content writer | पोस्ट किया


जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म " गली बॉय " में रणवीर सिंह, आलिआ भट्ट , और कल्कि कोचीन की जितनी तारीफों के पुल बांधें जा रहे है उतनी ही तारीफ़ न्यू डेब्यूटेंट एम सी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी की भी हो रही है |


Letsdiskuss (courtesy-Masala)


यही वजह है कि सभी जानना चाहते है की आखिर ये शख़्स कौन है, जिसने अपनी पहली फिल्म से ही पूरे बॉलीवुड जगत में तहलका मचा दिया है | जिस खूबसूरती से सिद्धांत चतुर्वेदी ने रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, और कल्कि कोचीन के साथ काम किया है वह किसी चुनौती से कम नहीं है ओर इस बात के लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाएँ कम ही होगी | इसलिए इस फिल्म का यह डायलाग उनके लिए बिलकुल सही है " अपना टाइम आएगा " तो यह कहना बिलकुल गलत नहीं है उनका टाइम आ गया |


(courtesy-PeepingMoon)


इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी ने लव रंजन की वेब सीरीज़ "लाइफ सही है" से अपने जीवन में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, और उसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी "इनसाइड एज़" नाम की वेब सीरीज़ में काम किया, जिसमें मुख्य भूमिका विवेक ओबेरॉय और ऋचा चढ़ा ने निभाया था |

(courtesy-justwatch)

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सिद्धार्थ चतुर्वेदी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा रखते थे, और हमेशा से उसी छेत्र में अपना लक्ष्य बनाएं हुए थे, और थिएटर केवल उन्होनें अपने शौक़ के तौर पर सीखा | इसके बाद साल 2012 में उन्होनें नेशनल टैलेंट हंट में भाग लिया और इस प्रतियोगिता को जीत भी लिया | यही वह पल था जब उन्होनें अपना लक्ष्य बदल दिया और अपना सारा ध्यान अभिनय करियर की ओर केंद्रित कर दिया |सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में आने लगा है जिन्होंने अपने पहले कदम से ही दर्शकों ओर निर्देशनों का दिल एक साथ जीत लिया | इतना ही नहीं बल्कि सिद्धांत चतुर्वेदी


1
0

');