Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


chhavi tyagi

digital marketer | पोस्ट किया | शिक्षा


दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?


2
0




Blogger | पोस्ट किया


यह एक दिलचस्प सवाल है क्यूंकि दुनिया के सबसे अमीर इंसान को जानने में हर किसीको दिलचस्पी होती है। वैसे तो काफी सालो तक माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स इस नंबर पर बने रहे है पर अब यह जगह ले ली है अमेज़ॉन कंपनी के मालिक जेफ बेज़ोस ने। जेफ़ बेज़ोस की कुल संपत्ति 112 बिलियन डॉलर बताई जा रही है।

Letsdiskuss सौजन्य:ब्लूमबर्ग


कंपनी के अच्छे कारोबार और बढ़ती हुई लोकप्रियता ने जेफ़ बेज़ोस को भी काफी आर्थिक फायदा करवाया है। जिस हिसाब से अमेज़ॉन की लोकप्रियता एवं कारोबार बढ़ रहे है, अगले कुछ साल तक तो जेफ़ ही दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने रहेंगे। जेफ ने अमेज़ॉन की जब शुरुआत की थी तो उनका व्यापार सिर्फ ऑनलाइन बुक्स बेचने तक सिमित था। जैसे जैसे समय बढ़ता गया, उन्होंने और प्रोडक्ट्स भी जोड़ ली और आज आलम यह है की ऐसी शायद ही कोई चीज होगी जो इनकी दूकान में ना मिलती हो।

अमेज़ॉन का पूरा कारोबार इंटरनेट पर आधारित है। यह साइट न सिर्फ अमेरिका या इंडिया पर और भी काफी देशो में पॉपुलर है। अभी भी कुछ और देशो में अमेज़ॉन अपना कारोबार बढ़ा रही है जिस से जेफ़ बेज़ोस की इनकम और बढ़ जायेगी।



1
0

');