Others

देश का सबसे घटिया प्रधानमंत्री कौन है ?

image

| Updated on November 29, 2021 | others

देश का सबसे घटिया प्रधानमंत्री कौन है ?

2 Answers
2,011 views
S

@sumansingh9146 | Posted on November 17, 2021

जनता को कोई हक़ नहीं है कि वह किसी को भी घटिया साबित कर दे, क्योंकि किसी कोई घटिया बोल देने से वह घटिया नहीं हो जाता है। क्योंकि हम ये तय करने वाले बिल्कुल नहीं होते है,कौन हमारे देश का सबसे घटिया प्रधानमंत्री है और कौन सबसे अच्छा प्रधानमंत्री है। क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी जी ने देशवासियो के लिए बहुत कुछ किया है, उन्होंने गरीबो को आम जनता को बहुत सी सुख -सुविधाएं उन्होंने प्रदान किया है।

Article image

आज के समय मे हर एक टीवी चैनल मे प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी जी की जय जयकार हो रही है, जहाँ भी सर्च करो चाहे वह फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सप्प,कही भी देखो सिर्फ मोदी जी की ही चर्चाएं हो रही है। क्योंकि जायदातर आम जनता मोदी जी को धन्यवाद करती है क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी के चलते सभी को बचाने के एक से एक नए उपाय ढूंढे है और सबकी मदद की और इस बीमारी मे गरीबो को खाना पीना की व्यवस्था, और दवाई का खर्चा और कोरोना वायरस को भागने के लिए मोदी जी ने देश भर मे थाली बज बायी और देशभर मे दिये जलवाये ताकि कोरोना कम हो लेकिन फिर भी कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। तभी मोदी जी ने दूसरा पहलू अपनाया और वही लोग कोरोना बीमारी शिकार होते जा रहे थे, तभी मोदी जी ने तरकीब निकाली और हर राज्य मे लाकडाउन लगवाया ताकि लोगो अपने -अपने घरो पर रहे और लोगो की भीड़ इकट्ठा ना हो, इन सब को लेके कुछ लोग मोदी जी को शुक्रगुजार भी मनाते है और कुछ लोग मोदी जी को गाली गलौज करते है।


वही गूगल एक ऐसा सर्च इंजन एक ऐसा इंजन है, जहा पर आप यदि कुछ भी सर्च करते है, तो उसका जवाब आपको तुरंत मिल जाता है।लेकिन गूगल सर्च इंजन मे कभी -कभी गलत जवाब भी दे देता है। लेकिन आप यदि गूगल मे सर्च करते है कि देश के सबसे घटिया प्रधानमंत्री कौन है? तो तुरंत नरेन्द मोदी जी की फोटो गूगल की तरह से दिखने लगती है लेकिन गूगल का ही मानना है कि प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी सबसे घटिया प्रधानमंत्री है अन्य वेबसाइटो मे सिर्फ नारेन्द्र मोदी जी की तरीफ की चर्चाएं शो होती है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मोदी जी के नाम को डुबाने मे गूगल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि कई बार गूगल ने बहुत से देशो के प्रधानमंत्री की फोटो डाली है कि वह देश के बहुत ही बड़े बेकूफ़ प्रधानमंत्री है। लेकिन गूगल मे सर्च करते है तो मोदी जी की फोटो आती है जिसमे कुछ फोटो के नीचे ऊपर लिखा रहता है देश के सबसे घटिया प्रधानमंत्री मोदी जी है। हालांकि गूगल यह फैसला करने वाला नहीं होता है कि देश का घटिया प्रधानमंत्री कौन है लेकिन फिर भी कीवर्ड होती है आप जिस किसी बारे सर्च करेंगे उसकी फोटो आ ही जाती है।

0 Comments
logo

@shersingh5259 | Posted on November 29, 2021

कौन सा भारतीय प्रधानमंत्री सबसे बेहतर रहा, और कौन देश के लिये सबसे बुरा साबित हुआ इसे साफ़ तौर पर कहना बहुत कठिन है। क्योंकि सबका ही अपना एक 'विज़न' था। एक आदर्श समाज के लिये हम सबके मन में स्वाभाविक रूप से एकदूसरे से भिन्न कल्पना होती है। और हम यथासंभव उसे अपने सांचे में ही ढाल देना चाहते हैं।

हालांकि एक प्रधानमंत्री के तौर, व्यक्ति की यह व्यक्तित्वगत सोच अधिक प्रभावी हो जाती है। क्योंकि तब वह बहुत से अन्य लोगों को भी प्रभावित करने में सक्षम होती है। चुनांचे, देश का प्रधानमंत्री सभी देशवासियों का मुख्य-नियंता हो जाता है, और उनकी दशा-दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इसलिये यह विमर्श का विषय हो जाता है, कि हमारे भारत देश में अब तक किस प्रधानमंत्री का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा; और यह भी कि इस मायने में सबसे फिसड्डी कौन साबित हुआ!

जैसा कि चर्चा की जा चुकी है कि सबका अपना ही आदर्श होता है, और काम करने का तरीका भी। पर जब हम किसी व्यक्ति का भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मूल्यांकन करना चाहते हैं तो हमें इसे अपने किन्हीं निजी मूल्यों पर नहीं, बल्कि भारतीय संविधान व उसकी मंशाओं की कसौटी पर ही रखना होगा। क्योंकि समाज में देश-काल के अनुसार यहां-वहां चलने वाली नुक्कड़-चर्चा कभी भी किसी को 'हीरो या विलेन' साबित कर देती है। गौर करें तो ये अक्सर बेसिरपैर की और पूरी तरह सियासत से प्रेरित बातें ही होती हैं।

Article image

कोई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को लौह-महिला कहकर पूजता है; तो कोई गलीगलौज़ पर उतर आता है। बहुत कुछ यही स्थिति वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ भी है। वहीं, आज़ाद भारत के शुरुआती करीब दो दशकों तक भारत के प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू को लेकर भी लोगों के विचारों में जमीन-आसमान का फ़र्क देखा जा सकता है। कुछ लोगों की नज़र में वही नवभारत निर्माता हैं, तो कुछ उन्हें देश की सभी समस्याओं की जड़ मानते हैं। हालांकि उनके पश्चात्वर्ती स्व लाल बहादुर शास्त्री निर्विवाद रूप से एक उम्दा प्रधानमंत्री माने जाते रहे हैं। हालांकि शास्त्री जी भी कांग्रेस से ही थे, पर कहा जाता है कि उनकी मृत्यु विवादित होने के चलते कुछ विपक्षी भी सहानुभूति में आ गये, और इस तरह वे सर्वसम्मत बने रह सके।

Article image

लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद 'इंदिरा युग' शुरू हुआ। जिसे स्वतंत्र-भारत के आजतक के इतिहास में सबसे विवादित काल कहना गलत न होगा। इस दौरान भारतीय राजनैतिक परिदृश्य में तमाम अप्रत्याशित परिवर्तन दर्ज़ हुये। 1975 की 'इमरजेंसी' के दंश आज तक लोगों को चुभ रहे हैं। फिर मोरार जी देसाई आये, जो जेपी आंदोलन में इंदिरा हटाओ के नारे पर चलते हुये चलते देश के प्रधानमंत्री बने। पर किसान-नेता चौधरी चरण सिंह के प्रधानमंत्री बनने के उतावलेपन से मोरार जी को भी त्याग-पत्र देना पड़ा। हालांकि चौधरी जी प्रधानमंत्री रहते कभी संसद न जा सके। और इसके बाद इंदिरा गांधी फिर से पीएम बनीं। अंतर्राष्ट्रीय फलक पर एक मजबूत नेता बनकर उभरीं स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत के आन और मान को दुनिया भर में बढ़ाया। वे अपनी मौत तक देश की प्रधानमंत्री बनी रहीं।

इसके बाद राजीव गांधी का वक़्त आया, जो स्वतंत्र-भारत के इतिहास में आजतक सर्वाधिक वोट और सीटें पाकर प्रधानमंत्री बने। उन्हें देश में आईटी-क्रांति की नींव रखने के लिये जाना जाता है। उन पर तुष्टिकरण और कुछेक विवादित फ़ैसले लेने के आरोप भी लगे। पर वे मूल रूप से राजनैतिक व्यक्तित्व के नहीं थे। राजीव जी ने इंदौर की शाहबानो मामले में हस्तक्षेप किया, और उसके बाद असंतुष्ट हो चले हिंदू-समुदाय को तुष्ट करने के लिये अयोध्या-नगरी स्थित राम-मंदिर का ताला खुलवाया। हालांकि उससे उनकी कुछ सियासत नहीं सुधरी, बल्कि उल्टे विपक्षियों ने इसे अपनी जीत के तौर पर प्रचारित किया और इस तरह मंदिर-आंदोलन का सूत्रपात हुआ। पड़ोसी देश श्रीलंका में शांति-सेना भेजना राजीव गांधी के स्वयं के लिये अत्यंत घातक सिद्ध हुआ।

राजीव के समय में ही वीपी सिंह वित्त मंत्री थे, जिन्होंने देश में आर्थिक सुधारों की शुरुआत की। और जिन्होंने मंडल-आयोग की पुरानी रिपोर्ट को उठाकर देश की सियासत की दशा-दिशा ही बदलकर रख दी। जिससे भारत में जाति आधारित राजनीति को एक नई धार मिली। राजीव गांधी के बाद वीपी सिंह और युवा-तुर्क कहे जाने वाले चंद्रशेखर अल्पकाल के लिये पीएम बने। यह राजनैतिक अस्थिरता का शुरुआती दौर रहा। जिसके बाद पीवी नरसिंहराव ने भी एक कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेई की तेरह दिनी सरकार आई। और राजनैतिक अस्थिरता का दौर फिर लौट आया।

Article image

फिर एचडी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल थोड़े-थोड़े समय तक रहे। जिसके बाद अटल जी फिर से एक बार तेरह माह के लिये प्रधानमंत्री बने। लेकिन अगले आम चुनावों में वे फिर प्रधानमंत्री बने, और अपना कार्यकाल पूर्ण किया। अटल जी एक ऐसे व्यक्तित्व के मालिक थे कि उनके राजनैतिक विरोधी भी उन्हें सम्मान से देखते थे।

उनके पश्चात्वर्ती डॉ. मनमोहन एक जाने-माने अर्थशास्त्री हैं, और उन्होंने दस सालों तक प्रधानमंत्री का दो कार्यकाल पूरा किया। नरसिंहराव के समय वित्तमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने देश में आर्थिक सुधारों की नई इबारत लिख दी। उनके प्रधानमंत्री बनते ही शेयर-बाजार का उत्साह देखने लायक था। उनके बाद से आज तक 'मोदी-युग' चला आ रहा है। मनमोहन सिंह जी जहां एक अर्थशास्त्री थे, तो मोदी जी राजनीति-शास्त्री। डॉ. मनमोहन सिंह जहां बहुत कम बोलते थे, वहीं नरेंद्र मोदी एक मुखर वक्ता हैं। लोग मोदी जी की तुलना इंदिरा गांधी से भी करते हैं।

Article image

पर अब असल सवाल है कि एक निरपेक्ष नज़रिये से भारत का सबसे अच्छा या बुरा प्रधानमंत्री किसे कहा जा सकता है, और कैसे! वह कौन सी कसौटी हो, जिसके आधार पर यह तय किया जाये! सबकी अपनी-अपनी विशेषतायें रही हैं। नेहरू जी जहां एक कोमल हृदय के प्रधानमंत्री रहे, तो शास्त्री जी एक बेहद ईमानदार व्यक्तित्व के। इंदिरा गांधी को अगर लौह-महिला कहा गया, तो मोदी जी की भी तुलना उनसे जायज़ ही होती है। गलतियां और कमियों के साथ ख़ूबियां भी सबकी अपनी-अपनी ही रहीं, पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कोई भी नेता अथवा प्रधानमंत्री इतिहास में अपने कार्यकाल को बुरे तौर पर नहीं दर्ज़ कराना चाहता। इसलिये इस संवेदनशील विषय पर विचार करते हुये हमें एक ईमानदार और संतुलित नज़रिया अपनाना चाहिये..

0 Comments