फैशन कि बात हो तो हर लड़की सबसे पहले ब्लैक कलर की ड्रेस पहनने के बारें में ही सोचती है | क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ब्लैक ड्रेस हर लड़की की खूबसूरती को दो गुना कर देती है, और यह एक ऐसा रंग है जिसे पहनने से कोई भी कतराता नहीं है |
Loading image... (courtesy -Cafesjian Center for the Arts )
फैशन की दुनिया में ब्लैक कलर कभी भी आउट डेट नहीं होता है | आप जब चाहे जैसे चाहे ब्लैक कलर की ड्रेस को पहन सकते हैं | आप हमेशा अच्छे ही लगेंगे | इस रंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चाहे कोई लड़का पहन लें या फिर कोई लड़की यह रंग दोनों को ही कूल और स्मार्ट लुक देता है |
Loading image... (courtesy -ShoeTease )
आइए आपको बताते है फैशन के नाम पर ब्लैक कलर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग क्यों है -
1- ब्लैक कलर कि कपड़ो की सबसेख़ास बात यह है आप इसे किसी भी रंग के साथ मिक्स एंड मैच कर के पहन सकते है, वो भी बिना किसी परेशानी उठाएं | लड़को को सबसे अच्छा ब्लैक कलर लगता है और ज्यादातर लड़केवैसे भी ब्लैक और ग्रे जैसे रंगो को पहनना पसंद करते है |
Loading image...(courtesy - FMag)
2- ब्लैक कलर कि सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग एसेसरीज़ के बारें में ज्यादा सोचना नहीं पड़ता क्योंकि ब्लैक ऐसा रंग है जिसमें आप सिल्वर , गोल्डन या फिर कलरफुल किसी भी तरह की एसेसरीज़ को पहन सकते है |
Loading image... (courtesy - NewsX)
3- अगर किसी लड़की से पूछा जाये की पार्टी में कौन से रंग के कपडे पहनना सबसे अच्छा होगा तो वह जरूर ही ब्लैक ड्रेस कहेगी, क्योंकि ब्लैक कलर के साथ अगर आप लाइट मेकअप भी करें तो यह आपके लुक को बहुत खूबसूरत बना देता है | यही वजह है कि ज्यादातर पार्टियों में लोग ब्लैक कलर को पहनना पसंद करते है |