Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

blogger | पोस्ट किया |


फेरारी ने अपने सभी कर्मचारियों को अपने खुद के फेरारी खरीदने पर प्रतिबंध क्यों लगाया ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


कार की दुनिया में फेरारी एक बहुत ही बड़ा नाम है। यह कार लिमिटेड मॉडल में ही उत्पादित की जाती है और कोई भी इंसान फेरारी ऐसे ही नहीं खरीद सकता। कम्पनी ही ग्राहकों का चुनाव कर उन्हें इस कार के लिए निमंत्रित करती है और अगर वो इस निमंत्रण का स्वीकार करे तो वो यह गाड़ी खरीद सकते है। यहाँ पर याद रखना जरुरी है की कंपनी के अपने मापदंड है और जो ग्राहक इन मापदंडो में खरा उतरता है कंपनी उन्हीको कार बेचती है। इसीलिए फेरारी खरीदने के लिए कई बार ग्राहकों को सालो तक इंतज़ार करना पड़ता है। कंपनी की और से अभी जो फार्मूला १ के ड्राइवर है सिर्फ उन्हें ही यह कार उपलब्ध कराइ जाती है और पुरी कंपनी में सिर्फ दो ही ऐसे लोग है जिन्हे इस नियम के तहत फेरारी कार मिलती है।

Letsdiskuss सौजन्य: मोटर 1

फेरारी ने इसके चलते अपने कर्मचारियों को फेरारी खरीदने पर रोका है क्यूंकि ग्राहक को इंतज़ार करना पड़े और कंपनी के कर्मचारियों को फ़ौरन यह गाडी मिल जाये यह कंपनी को सही नहीं लगता।
यह एक ऐसी कार है की जो हर कोई अमीर इंसान खरीदने की ख्वाहिश रखता है पर ऐसा मुमकिन हो नहीं सकता। कंपनी के इस नियम की वजह से ही अब यह कार कुछ और ग्राहकों को मिल सकती है।



0
0

');