रिपब्लिक टीवी अर्णव गोस्वामी को थाने में...

P

| Updated on June 11, 2020 | News-Current-Topics

रिपब्लिक टीवी अर्णव गोस्वामी को थाने में पेश क्यों होना पड़ा ?

3 Answers
997 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on June 11, 2020

अरनव गोस्वामी पत्रकारिता के दिग्गज माने जाते हैं. मगर कुछ समय से उनका मानसिक संतुलन अपनी जगह पर नहीं है उनकी अजीब सी मानसिकता की वजह से आज उन पर कई धाराओं में केस दर्ज है. जिस वजह से उनको थाने पूछताछ के लिए बुलाया जाता है.गोस्वामी ने 29 अप्रैल को एक शो के दौरान देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करने की कोशिश की थी.....

चैनल ने 14 अप्रैल को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास इकट्ठा हुए प्रवासियों के विरोध प्रदर्शन का प्रसारण किया था. शो के दौरान गोस्वामी ने लोगों से सवाल किया कि लॉकडाउन की स्थिति में भीड़ मस्जिदों के पास ही क्यों जमा होती है.पायधुनी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153 A, 295 A, 500, 505 (2), 511 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया है.रज़ा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव इरफ़ान अबुबकर शेख ने आरोप लगाया था कि गोस्वामी अपने टेलीविज़न शो के माध्यम से देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Loading image...
0 Comments
R

@rudrarajput7600 | Posted on June 12, 2020

अर्णव गोस्वामी एक सच्चा पत्रकार है जो हमेशा देश हित मे बोलता है
0 Comments
A

@amitsingh4658 | Posted on June 17, 2020

अर्णव गोस्वामी को थाना ईसलिए बुलाया गया था की वो मुस्लिमो का सच बताया था कि मस्जिद के बाहर ही क्यो भिड़ लगता है
0 Comments