Delhi Press | पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
बॉलीवुड में सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपने दम से कामयाबी की तरफ बढ़ीं और अपनी मंज़िल की पहचान की | यहाँ तक की बॉलीवुड जगत में ऐसा भी कहा जाता हैं की भले की वह सैफ अली खान की बेटी हो लेकिन उन्होनें अब तक जो भी फिल्में की वह उन्हें अपने दम पर मिली है | आपको जान कर ख़ुशी होगी की सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान उत्साह के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं। 24 साल की सारा अपने काम के प्रति बेहद गंभीर है और उनके प्रयास काफी स्पष्ट दिखाई देते हैं।
(कर्टसी - https://www.aajkikhabar.com/)
0 टिप्पणी