सारा अली खान को नेशनल क्रश क्यों कहाँ जा...

R

| Updated on August 3, 2019 | Entertainment

सारा अली खान को नेशनल क्रश क्यों कहाँ जाता है

1 Answers
705 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on August 3, 2019

बॉलीवुड में सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपने दम से कामयाबी की तरफ बढ़ीं और अपनी मंज़िल की पहचान की | यहाँ तक की बॉलीवुड जगत में ऐसा भी कहा जाता हैं की भले की वह सैफ अली खान की बेटी हो लेकिन उन्होनें अब तक जो भी फिल्में की वह उन्हें अपने दम पर मिली है | आपको जान कर ख़ुशी होगी की सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान उत्साह के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं। 24 साल की सारा अपने काम के प्रति बेहद गंभीर है और उनके प्रयास काफी स्पष्ट दिखाई देते हैं।


Loading image...(कर्टसी - https://www.aajkikhabar.com/)

अगर आपको लगता है कि सारा सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा है, तो आपको फिर से सोचना चाहिए। सारा अली खान उन स्टार बच्चों में से एक हैं जो ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट उदाहरण है। सिनेमा की दुनिया में आने से पहले, पटौदी गर्ल ने अपनी ग्रेजुएशन 2016 में न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की। पापा सैफ अली खान इस बात को लेकर बहुत पर्टिकुलर थे कि वह बॉलीवुड में अपने से पहले अपनी शिक्षा पूरी करें। इसके साथ साथ वह दिल की भी बहुत अच्छी शख्सियत है |


0 Comments