Science & Technology

क्यों संभाल कर रखा है आइंस्टीन का दिमाग

D

| Updated on July 29, 2023 | science-and-technology

क्यों संभाल कर रखा है आइंस्टीन का दिमाग

4 Answers
2,661 views
D

@digitalmarketingmen2591 | Posted on August 5, 2019

जर्मन मूल के अमरीकी वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जीनियस थे. उनकी मौत के बाद 1955 में उनकी आंखें निकालकर न्यूयॉर्क में एक सेफ़ में रख दी गईं.

आइंस्टीन के दिमाग के टुकड़े और आंखें आज भी रखी हुई हैं.

इसी तरह उनके दिमाग़ को पड़ताल के लिए निकाल लिया गया था जिस पर बरसों रिसर्च होती रही.

बाद में उनके दिमाग़ के टुकड़ों को उनकी आंखों के डॉक्टर हेनरी अब्राम्स को सौंप दिया गया था. हालांकि आइंस्टाइन के दिमाग़ के टुकड़े तो बाक़ी दुनिया ने देख लिए. मगर उनकी आंखें आज भी अंधेरे डब्बे में क़ैद हैं.

अमरीकी वैज्ञानिक थॉमस एडिसन से जुड़ी हुई एक परखनली अमरीका के मिशिगन शहर के संग्रहालय में रखी है.

कहते हैं कि इस परखनली में थॉमस एडिसन की छोड़ी हुई आख़िरी सांस क़ैद है. लाइट बल्ब, फोनोग्राफ और कैमरे का आविष्कार करने वाले एडिसन ने 1931 में आख़िरी सांस ली थी.



0 Comments
K

@kandarpdave1975 | Posted on August 23, 2019

विज्ञान की दुनिया में आइंस्टीन का नाम इतना बड़ा है की शायद ही उन्हें कोई न जानता हो। दुनिया के यह एकलौते वैज्ञानिक है जिन्होंने काफी सारे आविष्कार किये। विश्व के बाकी वैज्ञानिको के लिए आइंस्टीन का इतना प्रदान भी एक खोज का विषय बन गया और इसीलिए उनकी मृत्यु के बाद उनके दिमाग को संभाल कर रखा गया ताकि उस पर संशोधन किया जा सके की आखिर क्यों यह इंसान इतना प्रतिभाशाली था।

Loading image... सौजन्य: जागरण जंक्शन


कहा जाता है की जन्म के बाद उनका सर काफी बड़ा था पर इस पर कोई संशोधन नहीं हो पाया क्यूंकि उस वक्त इतनी तकनकी मौजूद नहीं थी।
आइंस्टीन को बचपन में गणित नहीं आता था और उनकी इस विषय में रूचि भी नहीं थी पर उनकी माता ने उन्हें अच्छे से गणित सिखाया और उसके बाद वो उनका पसंदीदा विषय बन गया। आइंस्टीन का दिमाग अन्य लोगो के मुकाबले काफी तेज चलता था और संशोधकों की माने तो उनके दिमाग के कुछ हिस्से औरो से काफी अलग थे जिस से वो कल्पना कर सकते थे और गिनती के बाद अविष्कार भी कर सकते थे। आइंस्टीन का दिमाग न्यूयोर्क के एक म्यूजियम में आज भी सुरक्षित रखा गया है। उनकी आंखे भी एक अलग जगह पर सम्हाल कर राखी गयी है।


0 Comments
N

@nishasharma6989 | Posted on December 27, 2019

क्यों संभाल कर रखा है आइंस्टीन का दिमाग? - Quora. जर्मन मूल के अमरीकी वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जीनियस थे. ... कुछ साल पहले हुए एक शोध में पता चला है कि आइंस्टीन के दिमाग का Cerebral Cortex नाम का हिस्सा एक औसत इंसान के मुकाबले में आश्चर्यजनक रूप से भिन्न था.



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 29, 2023

दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो आइंस्टीन का नाम नहीं सुना होगा क्योंकि इन्हें विश्व के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति के नाम से जाना जाता है आज यहां पर हम चर्चा करेंगे कि आइंस्टीन के दिमाग को मरने के बाद भी संभाल कर क्यों रखा गया है कहते हैं कि आइंस्टीन का दिमाग सामान्य व्यक्तियों से काफी बड़ा था और इनका दिमाग काफी तेज चलता था आइंस्टीन दुनिया के एकमात्र ऐसे वैज्ञानिक है जिन्होंने सबसे अधिक खोज की है सन 1955 में आइंस्टीन की मृत्यु के बाद उनके दिमाग और आंखों के टुकड़े को न्यूयॉर्क में संभाल कर रखा गया है।

Loading image...

0 Comments