सोनू सूद फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता है जो अक्सर फिल्मों मे खलनायक के किरदार निभाते हैं लेकिन पिछ्ले कुछ दिनो से वें अपने अभिनय से नही बल्कि अपनी असल जीवन मे किये गये काम के कारन चर्चा मे बने हुए हैं।
कोरोना वायरस एवं लॉक डाऊन के चलते मुुंबई शहर मे हज़ारो मजदुर अपने घर जाने के लिए परेशानियों से गुज़र रहे थे एवं यात्रा के लिए वाहन न होने के कारन पैदल अपने घर के लिए निकल रहे थे।
मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद और उसकी टीम ने उन्हें अपने घर तक पहुचाने की मुहिम चालू की, जिसमे उन्होनें कई प्रवासी मजदूरो को अपने घर पहुचाया है।
सोनू की टीम ने टॉल फ़्री नम्बर जारी किया जिससे फंसे हुए प्रवासी उनकी टीम से संपर्क कर उन्हे अपनी जानकारी दे सकते है । उन्हे अपने घर तक सुरक्षित पहुचाने की जिम्मेदारी सोनू ने अपने हाथों मे ली ।
हाल ही मे दूर राज्यो मे रहने वाले लोगो के लिए सोनू ने चार्टर्ड विमान एवं बसो के द्वारा फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजा ।