बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सुर्खियो...

P

| Updated on June 7, 2020 | News-Current-Topics

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में क्यों हैं !

2 Answers
480 views
S

@shreyatiwari7240 | Posted on June 7, 2020

सोनू सूद फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता है जो अक्सर फिल्मों मे खलनायक के किरदार निभाते हैं लेकिन पिछ्ले कुछ दिनो से वें अपने अभिनय से नही बल्कि अपनी असल जीवन मे किये गये काम के कारन चर्चा मे बने हुए हैं।
कोरोना वायरस एवं लॉक डाऊन के चलते मुुंबई शहर मे हज़ारो मजदुर अपने घर जाने के लिए परेशानियों से गुज़र रहे थे एवं यात्रा के लिए वाहन न होने के कारन पैदल अपने घर के लिए निकल रहे थे।
मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद और उसकी टीम ने उन्हें अपने घर तक पहुचाने की मुहिम चालू की, जिसमे उन्होनें कई प्रवासी मजदूरो को अपने घर पहुचाया है।
सोनू की टीम ने टॉल फ़्री नम्बर जारी किया जिससे फंसे हुए प्रवासी उनकी टीम से संपर्क कर उन्हे अपनी जानकारी दे सकते है । उन्हे अपने घर तक सुरक्षित पहुचाने की जिम्मेदारी सोनू ने अपने हाथों मे ली ।
हाल ही मे दूर राज्यो मे रहने वाले लोगो के लिए सोनू ने चार्टर्ड विमान एवं बसो के द्वारा फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजा ।

0 Comments
K

@kisanthakur7356 | Posted on June 8, 2020

बॉलीबुड के सबसे डैशिंग और स्मार्ट बंदा सोनू सूद परवशी मजदूरों के लिए देवता बन गए है लेकिन कुछ नीच राजनीती करने वाले उनको भी राजनितिक अजेंडा बता रहे है की सोनू सूद भाजपा के तरफ से है वो महाराष्ट्र के सर्कार को बदनाम करने के लिए क्र रहे है तो सुवरो तुम इस बदनामी से बचने के लिए ही क्यों न तुम क्र रहे हो कोई अच्छा काम करता है तो बीजेपी का है कोई जय हिन्द बोलता है तो बीजेपी का है तो तूम लोग खुद क्यों कहते हो की बीजेपी बुरी पार्टी है जब सब अच्छे काम करने वाले बीजेपी के है तो तुम क्यों ऐसा काम करते हो की लोग तुम्हे अच्छा नहीं मानते
0 Comments
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में क्यों हैं ! - letsdiskuss