Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Pandey

| पोस्ट किया |


कोलकाता कबाड़ी बाजार क्यों मशहूर है? क्या मशहूर हस्तियां यहां से किताबें खरीदने आती है?


8
0




| पोस्ट किया


कोलकाता कबाड़ी बाजार क्यों मशहूर है? क्या मशहूर हस्तियां यहां से किताबें खरीदने आती है?

Letsdiskuss

कोलकाता का पुस्तक कबाड़ी बाज़ार पूरी दुनिया में फेमस है। पुरानी पुस्तकों के प्रेमी यहां पर एक से एक पुरानी पुस्तकों को खरीदने के लिए आते हैं। कोलकाता के यूनिवर्सिटी के पास कालेज स्ट्रीट पुस्तक बाज़ार नाम से यह स्थान जाना जाता है दोस्तों। दोस्तों यहां पुरानी से पुरानी किताब कम से कम दामों में मिल जाती है।‌ कुछ किताबे तो ऐसी है जो कहीं पर दिखाई नहीं देती हैं उसकी एक-दो प्रतियां ही होंगी जो यहां पर ढूंढने से आसानी से मिल जाती ।

दोस्तों आपको बता दें कि मशहूर हस्तियां भी यहां किताब खरीदने आती हैं, जिनमें से लेखक सत्यजीत रॉय, मृणाल सेन ये सब वर्ल्ड फेमस फिल्म डायरेक्टर हैं, यह लोग भी अपने समय में यहां से किताब खरीदे थे।

कोलकाता का यह पुस्तक कबाड़ी बाजार दुकानदार कई दिनों से यही काम कर रहे हैं उन्हें हर पुस्तकों के नाम पर ही आसानी से रटे हैं। पुस्तक खरीदने वालों की यहां पर दोस्तों भीड़ लगी रहती है लोग अपनी मनपसंद की पुस्तक खरीदने के लिए दूर से यहां आते हैं। यहां बांग्ला भाषा की मूल प्रति भी बिकने के लिए आती है। बहुत कीमती होता है लेकिन इस पुस्तक के कबाड़ी बाजार में कौड़ियों के मोल बेची जाती है। आप जानकर या आश्चर्य करेंगे कि यहां साल भर में 5 करोड़ रुपए की पुरानी किताबें बेची और खरीदी जाती है।

और पढ़े- जीवन बदलने वाली कुछ किताबें कौन सी हैं?


4
0

');