A
| Updated on July 23, 2019 | others
केसर इतना महंगा क्यों है?
2 Answers
1,643 views
A
@ahampathak5499 | Posted on July 23, 2019
0 Comments
A
@aayushisharma7131 | Posted on July 24, 2019
इस बात को तो हम सभी जानते है की दुनिया का सब से महंगा मसाला केसर ही होता है लेकिन कई लोगों इसके बारे में पता नहीं की आखिर क्यों ये दुनिया का सबसे महंगा मसाला है। केसर का उत्पादन सबसे ज्यादा ईरान में काफी मात्रा में किया जाता है।
Loading image...
कई लोग केसर का इस्तेमाल खाने में मिठाई पर साज़ सजावट के लिए करते है तो कई लोग इसे दूध में दाल कर पीटें है |
- सर्दियों के मौसम और ठंड व खांसी को रोकने के लिए यह किसी रामबाण उपयोगी इलाज़ से कम नहीं समझा जाता है।
जाने केसर के फायदें -
Loading image...
courtesy-hamiast.com
- केसर की चाय -
केसर की चाय सर्दियों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं क्योंकि यह पाचन में सुधार करती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देती है। इसमें लौंग और दालचीनी दोनों ही डाले जाते हैं जो प्राकृतिक रूप से गर्म होते हैं।
केसर की चाय पानी में केसर, लौंग और दालचीनी को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसमें इलायची भी डाली जाती है। कभी-कभी इसमें चायपत्ती भी मिलाई जाती है।
- गर्म दूध में मिलाएं -
आप चाहें तो केसर के लाभों को प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका इसे सर्दियों के दौरान गर्म दूध में मिलाकर पीना है, इससे शरीर में कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है।
केसर की सुगंध और स्वाद एक तनाव-बस्टर है जो आपको मानसिक शांति देने और अच्छी नींद लेने में मदद कर सकता है।
0 Comments