Current Topics

क्यो फिर से दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से...

R

| Updated on September 12, 2023 | news-current-topics

क्यो फिर से दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा ?

3 Answers
312 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 7, 2023

घेब्रेसियस का कहना है कि भर्ती हुए मरीजों और कोरोना से पीड़ित मरीजों का मौत का आंकड़ा इस बात का सबूत है कि कोरोना अब हमारे बीच में हमेशा बना रहेगा। हमें इसका सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, क्योंकि WHO ने कहा कि नॉर्दर्न हेमिस्फियर में ठंड बढ़ती जा रही है ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं,इसी कारण से हॉस्पिटल में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, कुछ मरीजों को कोरोना का संक्रमण होने पर उनका इलाज सही समय से हो जाने पर वह ठीक हो जाते है और कुछ मरीज समय से इलाज न होने के कारण उनकी मौत हो जाती है।

Loading image...

और पढ़े- कोरोना ने सबसे ज्यादा किस वर्ग को प्रभावित किया ?

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 9, 2023

वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोनावायरस अभी भी खत्म नहीं हुआ एक और जहां कोरोनावायरस कम होते जा रहा था लेकिन अब इसके विपरीत कोरोनावायरस की वजह से मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है ऐसे बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस कभी भी खत्म नहीं होगा क्योंकि जब एक मरीज दूसरे के संपर्क में आता है तो इससे दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमण फैल जाता है ऐसे में यदि आप इस काम करना चाहते हैं तो आपको लोगों से दूरी बनाए रखना होगी, तभी जाकर आप इस कोरोनावायरस जैसी गंभीर समस्या से बच सकते हैं।

Loading image...

और पढ़े- मुँह के मास्क पर कोरोना कितनी देर जिन्दा रहता है ?

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 12, 2023

दोस्तों आप सभी को पता ही है कि कोरोना महामारी से भारत अफ्रीका और अन्य कई बड़े देश संक्रमित हो चुके थे यह महामारी बड़ी ही तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही थी यह मैं हमारे बड़े लोगों में अधिक देखने को मिली है कोरोना से दुनिया भर में कम से कम 190000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं अमेरिका में सबसे अधिक लोग संक्रमित थे और संक्रमण के कारण लगभग 60 हजार लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है

अमेरिका के बाद स्पेन है जो कोरोना महामारी से संक्रमित है यहां 2 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित है और दिन वह तीन संक्रमण के कारण लोगों की मौत होते जा रही है लेकिन कोरोना महामारी के समय लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया था
बहुत से लोगों की तो रोजी-रोटी छिन गई थी करोड़ों महामारी के समय में तो बहुत से लोगों के पास खाने तक को कुछ नहीं था लेकिन फिर जब वैक्सीन आई तो लोग कम संक्रमित हुए और मौत का आंकड़ा दिन वह दिन काम हो गया।

Loading image...

और पढ़े- कोरोना से आपको जीवन जीने की क्या सीख मिली ?

1 Comments
क्यो फिर से दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा ? - letsdiskuss