पेन किलर टेबलेट सबसे ज्यादा उपयोग की जानी वाली दवाइयों मे से एक है। यह टेबलेट दर्द निवारक होती है तथा पेन किलर टेबलेट ज्यादा खाने से लिवर खराब होने की साम्भवना अधिक रहती है। बहुत से लोग एलर्जी होने पर पैन किलर टेबलेट का हमेशा इस्तेमाल करते है जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा होता है। यदि आपको किसी तरह से एलर्जी हो जाती है पेन किलर टेबलेट लेने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य सलाह ले।
Loading image...