दर्द निवारक (पेन किलर ) ज्यदा क्यू नही ...

image

| Updated on July 26, 2023 | Health-beauty

दर्द निवारक (पेन किलर ) ज्यदा क्यू नही लेना चाहिए?

4 Answers
747 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 8, 2021


पेन किलर टेबलेट सबसे ज्यादा उपयोग की जानी वाली दवाइयों मे से एक है। यह टेबलेट दर्द निवारक होती है तथा पेन किलर टेबलेट ज्यादा खाने से लिवर खराब होने की साम्भवना अधिक रहती है। बहुत से लोग एलर्जी होने पर पैन किलर टेबलेट का हमेशा इस्तेमाल करते है जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा होता है। यदि आपको किसी तरह से एलर्जी हो जाती है पेन किलर टेबलेट लेने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य सलाह ले।

Loading image...

0 Comments
S

Sks Jain

@sksjain4438 | Posted on October 8, 2021

दर्द निवारक के नाम से हम भलीभांति जानू है। ये हमारे शरीर की पीड़ा को दूर करने मे सक्ष्म है। परन्तु इनका प्रयोग डॉक्टर के परामर्श से ही करना चाहिए। अधिक मात्रा में ली गई, दर्द निवारक जान भी ले सकती है। इनके अधिक प्रयोग किडनी ख़राब कर सकते है। सांस फूलना, दिल का दौरा पड़ना, एलर्जी,चक्कर आना, सिर मे भारापन, Loading image...बी.पी. की समस्या आदि इनके अधिक प्रयोग से हो सकते है। दर्द निवारक के ज्यादा प्रयोग से हमें बचना चाहिए।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 4, 2022

जब भी हमारे शरीर में छोटे-मोटे दर्द होते हैं तो हम पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पेन किलर का ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है अगर हम ज्यादा मात्रा में पेन किलर इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकती है पेन किलर के इस्तेमाल से शरीर के कई हिस्सों में असर पड़ता है इसके इस्तेमाल से दिल का दौरा और किडनी लीवर फेल होने की समस्या हो सकती है। पेन किलर के ज्यादा इस्तेमाल से हमारे दिमाग पर भी असर पड़ता है। इसलिए हमें इसका इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श से ही करना चाहिए। इसकी ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारी जान भी जा सकती है।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 25, 2023

जरूरत से ज्यादा दर्द निवारक (पेनकिलर)दवाईयो का सेवन करने से आपकी किडनी और लिवर खराब हो सकता है साथ ही पेट में दर्द, ब्लीडिग भी हो सकती है। इसके अलावा दर्द निवारक दवाईयो का सेवन ज्यादा खाने से अचानक ब्लड प्रेशर कम हो जाता है , थकान और कब्ज की समस्या हो सकती है।

रिसर्च के मुताबिक पेन किलर्स का जरुरत से ज्यादा सेवन करने से आपके दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है जिसके कारण आप डिप्रेशन का भी शिकार हो सकते है।Loading image...

0 Comments