Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


टिकटॉक स्टारर फैजल सिद्दीकी का अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


एक समय वह था जब केवल हीरो हीरोइन का ही बोलबाला होता था क्योंकि वह बड़े पर्दे पर दिखाई देते थे, जिस वजह से उनको हर कोई जानता था. मगर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन ने हर किसी को स्टार बनने का मौका दिया है टिकटाक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी रातों-रात स्टार बन जाता है. मगर कई बार वह ऐसी गलती कर देता है जिस वजह से यूजर अपनी लोकप्रियता एक ही बार में खो देता है....

ऐसा ही मामला देखने को मिला है टिकटाक स्टारर फैजल सिद्दीकी के साथ.. सिद्दीकी के 13.4 मिलियन फालोयर्स है. विवाद बढ़ने के बाद टिकटाक ने पहले तो वह विवादित वीडियो डिलीट की उसके बाद फैजल सिद्दीकी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के भाई हैं.

क्या था पूरा मामला

वीडियो में फैजल एक लड़की पर पानी फेंकते हैं जिसे एसिड बताया जाता है.वह लड़की से कहते हैं कि उसने उन्‍हें दूसरे लड़के के लिए छोड़ दिया ना. अगले सीन में लड़की के चेहरे पर लाल रंग का काफी मेकअप होता है जो बताता है कि उसका चेहरा जल गया है. इस वीडियो को लेकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने बल्कि एसिड अटैक सवाईवर लक्ष्‍मी अग्रवाल ने भी नाराजगी जाहिर की.

मामला बढ़ने के बाद फैजल ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर जाकर माफी मांगी और वीडियो को लेकर अपनी सफाई दी.उन्‍होंने लंबा-चौड़ा मेसेज लिखा कि उनका इरादा कभी भी किसी को चोट पहुंचाना नहीं था. और जो भी इस वीडियो से नाराज हुए, उनसे वह माफी मांगता हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिद्दीकी पर कार्रवाई करने की बात कही है.


0
0

');