रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है, वे इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं कि हर कोई उनकी बल्लेबाजी का मुरीद हो जाता है। यू तो एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में शतक लगाना एक आम बात हो गई है परंतु दोहरा शतक बड़ी मुश्किल से किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया जाता है। और जब रोहित शर्मा द्वारा श्रीलंका के खिलाफ 264 रन मार दिए गए तो ऐसा लगता है कि उनके द्वारा बनाया गया ये रिकॉर्ड वे स्वयं ही तोड़ सकते हैं। उनके अतिरिक्त शायद ही कोई बल्लेबाज ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगा। 
P
| Updated on August 7, 2021 | sports
क्या कोई बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट मैच मे बनाए 264 रन का रिकॉड तोड़ पायगा?
1 Answers
285 views
A
@arjunkumar7099 | Posted on August 7, 2021
1 Comments