Blogger | पोस्ट किया
टेक्नोलॉजी के विस्तरण के साथ लोगो को उसके फायदे भी देखने को मिल रहे है। ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में शॉपलेस इकोनॉमी का ख्याल भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है और कई सारे एक्सपर्ट तो यहां तक कहते है की अगले कुछ सालो में हमारे देश में शॉपलेस इकोनॉमी देखने को मिलेगी। ख्याल अच्छा है पर यह पूर्ण तया संभव नहीं है।
सौजन्य: प्राइमा सेलर
भारतीय इकॉनोमी मिश्र इकॉनोमी है जहाँ कोई एक ही क्षेत्र पर सब कुछ निर्भर नहीं है। कुछ हद तक यह सच है की छोटे ब्यापारियों पर इस का दबाव बढ़ेगा पर उनका देश के विकास में योगदान काफी है और इसी लिए न तो इकोनॉमी शॉपलेस हो सकती है और न ही इन शॉप्स पर निर्भर। यह मिश्र इकॉनोमी में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों क्षेत्र की जरुरत है।
0 टिप्पणी