क्या देश शॉपलेस इकॉनोमी की राह पकड़ लेगा ...

K

| Updated on June 10, 2019 | News-Current-Topics

क्या देश शॉपलेस इकॉनोमी की राह पकड़ लेगा ?

1 Answers
673 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on June 10, 2019

टेक्नोलॉजी के विस्तरण के साथ लोगो को उसके फायदे भी देखने को मिल रहे है। ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में शॉपलेस इकोनॉमी का ख्याल भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है और कई सारे एक्सपर्ट तो यहां तक कहते है की अगले कुछ सालो में हमारे देश में शॉपलेस इकोनॉमी देखने को मिलेगी। ख्याल अच्छा है पर यह पूर्ण तया संभव नहीं है।


Loading image...

सौजन्य: प्राइमा सेलर
भारतीय इकॉनोमी मिश्र इकॉनोमी है जहाँ कोई एक ही क्षेत्र पर सब कुछ निर्भर नहीं है। कुछ हद तक यह सच है की छोटे ब्यापारियों पर इस का दबाव बढ़ेगा पर उनका देश के विकास में योगदान काफी है और इसी लिए न तो इकोनॉमी शॉपलेस हो सकती है और न ही इन शॉप्स पर निर्भर। यह मिश्र इकॉनोमी में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों क्षेत्र की जरुरत है।

ऑनलाइन शॉपिंग और सर्विसिस को देखते हुए लोग मानते है की कुछ सालो में सब ऑनलाइन ही हो जाएगा पर इस क्षेत्र की भी कुछ मर्यादाए है जो शायद लोग देखते नहीं है और इसी लिए यह कहना बिलकुल सही नहीं होगा की देश शॉपलेस इकोनॉमी बन जाएगा।
हाँ यह मुमकिन है की ऑफलाइन शॉप्स की तादाद थोड़ी कम हो और ऑनलाइन का मार्केट बढ़ जाए क्यूंकि टेक्नोलॉजी का बढ़ता उपयोग और लोगो के पास वक्त की किल्लत इस में खास भूमिका अदा करती है और इसीलिए ऑफलाइन शॉपिंग कम हो रहा है पर वो बिलकुल बंद भी नहीं हो सकता।


0 Comments
क्या देश शॉपलेस इकॉनोमी की राह पकड़ लेगा ? - letsdiskuss