क्या व्हाट्सप्प की मनी ट्रांफर अप्प paytm को बीट कर पाएगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | पोस्ट किया |


क्या व्हाट्सप्प की मनी ट्रांफर अप्प paytm को बीट कर पाएगी ?


0
0




Optician | पोस्ट किया


व्हाट्सएप, भारत में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बन गया है | और जिस तरह इसके अपडेटिंग वर्ज़न आते जा रहे है उसको देख कर तो यह लगता है के यह बहुत जल्द ही भारत मे सबसे अधिकलोकप्रिय हो जाएगा | वॉट्सऐप को आए हुए कई साल हो गए है । पूरी दुनिया में लगभग एक अरब लोग अपने दोस्तों और परिवार तक पहुंचने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं| हाल ही में वॉट्सऐप एक अरब युजर्स क्लब में शामिल हो गया हैं। यह पृथ्वी के हर सात लोगों मे से एक व्‍यक्‍ती उनके दोस्तों और उनके परिवार के साथ संपर्क में रहने के लिए वॉट्सऐप का इस्‍तेमाल करता हैं|

लगभग सभी युजर्स के मोबाइल पर वॉट्सऐप आज मौजूद हैं| वॉट्सऐप का अपडेट नोटिफिकेशन नियमित रूप से आता हैं और आप इसे अपडेट भी करते हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी अपडेटस् में आप को क्‍या नया मिल रहा हैं? यदि आप नहीं जानते हैं तो आप वॉट्सऐप के कई फीचर्स को मिस कर रहे हैं|

भारत के (एनपीसीआई) ने कहा व्हाट्सएप भारत में एक पूर्ण सुविधा भुगतान सेवा शुरू करने वाला है। भारत में लाखों व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को जल्द ही एक दूसरे को पैसा भेजने शुरू होगा |

व्हाट्सएप की इस एप्लीकेशन का paytm जैसी डिजिटल मनी ट्रांफर कंपनी जो बहुत प्रसिद्द है उसमे कही न कही फर्क जरूर पड़ेगा | व्हाट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट नीरज अरोड़ा ने हाल ही में पेटीएम के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था, जब व्हाट्सएप ने भारत में अपनी भुगतान सुविधा की घोषणा की |एनपीसीआई ने कहा भारत के शीर्ष चार बैंक संयुक्त भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) में शामिल होने जा रहे हैं जो व्हाट्सएप के लिए भुगतान सेवा वापस करेगा ।भारत की तीसरी सबसे बड़ी बैंक आईसीआईसीआई उनमें से एक होगी।


Letsdiskuss



6
0

Entrepreneur | पोस्ट किया


व्हाट्सप्प पेटम को पीछे छोढ देगा .


0
0

');