बदले वक्त के साथ ही तरीके इसलिए बदल जाते हैं क्योंकि इस दुनिया में हर चीज समय के अनुसार बदलती है। दुनिया की भौगोलिक अवस्था भी धीरे-धीरे बदलती रहती है सभी हिमालय के पास बहुत बड़ा सागर था आज वही सागर हिमालय पर्वत के रूप में खड़ा हो गया है. इसी तरह इंसान भी समय के अनुसार और समाज की सोच के अनुसार स्वयं को बदलता है। इसलिए वक्त के बदलने के साथ जो बदलता नहीं है वह सरवाइव नहीं कर पाता है इसी तरह से एक एग्जांपल है डायनासोर का जो समय के साथ खुद को बदल नहीं सका और छोटे जानवर आज धरती पर राज कर रहे हैं.
Loading image...