नहीं रहे मंदिरा बेदी के पति राज कौशल,फ़िल्म इंडस्ट्री के खोया एक बड़ा नाम |
- आम लोगों के जीवन में फ़िल्म इंडस्ट्री की बहुत ही अहमियत होती है। क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री हमें अपनी फिल्मों के द्वारा बहुत इंटरटेन करती है। और जब कभी इस इंडस्ट्री से कोई सितारा दुनिया छोड़कर चला जाता है तो उसका दुख हर किसी को होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है आज। प्रसिद्ध एक्टर व फैशन डिजाइनर मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह निधन हो गया है। यह खबर फिल्म इंडस्ट्री सहित पूरे भारत के लिए एक दुख की खबर है।
- मंदिरा बेदी के परिवार वालों की माने तो राज कौशल का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया। राज कौशल का निधन 49 साल की उम्र में ही हो गया। उनके परिवार ने आज उन्हें खो दिया। जिस वजह से उनके घर में आज दुख का मातम छाया हुआ है। राज कौशल एक प्रसिद्ध निर्देशक, प्रोड्यूसर व बहुत ही अच्छे इंसान थे। यदि बात उनके फिल्मी सफर की करे तो उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिर उनके द्वारा तीन फिल्मों, 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन भी किया गया था । इसके साथ ही वह स्टंट डायरेक्टर भी थे।
- प्रसिद्ध सेलेब फोटोग्राफर विरल भैयानी के द्वारा instagram मे एक तस्वीर शेयर की गई। जो तस्वीर राज कौशल के परिवार की थी। इस पर विरल भैयानी ने लिखा, ' यह हमारे लिए बहुत ही दुखद घटना है हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और फ़िल्म निर्माता राज कौशल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
- अगर बात मंदिरा बेदी और राज कौशल की पर्सनल लाइफ के बारे में की जाए तो। राज कौशल और मंदिरा बेदी की पहली बार मुलाक़ात 1996 मेमुकुल आनंद के घर पर हुई। उस वक्त राज कौशल, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के तौर पर काम किया करते थे। और यही पहली बार राज कौशल ने मंदिरा बेदी को देखा। और फिर समय के साथ साथ इन दोनों में पहले दोस्ती हुई। और फिर प्यार हो गया। एक दूसरे से प्यार होने की वजह से इन्होंने14 फरवरी 1999 को एक - दूसरे से शादी कर ली।परंतु मंदिरा के माता-पिता यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी राज कौशल से हो। परंतु मंदिरा ने अपने दिल की करी और राज कौशल से शादी की। और उनके 2 बच्चे भी है। पर आज के दिन मंदिरा के जीवन में मानो दुखों का पहाड़ का टूट गया।