Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


abhishek rajput

Net Qualified (A.U.) | पोस्ट किया |


क्या आप मुझे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में कुछ बता सकते हैं?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िया के कटर शहर के निकट हुआ था। सुभाष चंद्र बोस के पिताजी का नाम जानकीनाथ बोस था तथा उनकी माता जी का नाम प्रभवती बोस था । उनके पिताजी जानकीनाथ कटर शहर के जाने माने एक बहुत ही फेमस बड़े वकील हुआ करते थे ।
कलकत्ता के स्कॉटिश चर्च विश्वविद्यालय मे सुभाष चंद्र बोस ने दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त किये थे ।


वर्ष 1919 में वह भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते हुए वह इंग्लैंड पढ़ाई करने के लिये गये थे।फिर तभी सुभाष चंद्र बोस माहत्मा गाँधी के सम्पर्क मे आये और वह भी गांधी जी के आदेशअनुसार बताये गये राह पर निकल पड़े और 26जनवरी 1931 मे सुभाष चंद्र बोस कोलकाता मे राष्ट्र धब्ज फहराया और भाषण दिया तभी उनके ऊपर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और उनको गिरफ्तार कर लिया।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको सुभाष चंद्र बोस जी के बारे में कुछ बताना चाहते हैं।

सुभाष चंद्र बोस नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 मे ओड़िया की कटर शहर के पास हुआ था। सुभाष चंद्र बोस जी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे तथा उनके द्वारा दिया गया नारा जय हिंद देश का राष्ट्रीय नारा बन गया था और दूसरा नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा भी उस समय खूब प्रचलित हुआ था। सुभाष चंद्र बोस को सभी भारतीय लोग नेताजी के नाम से संबोधित करते हैं। तथा इनकी मृत्यु 18 अगस्त 1945को हुई थी।Letsdiskuss


1
0

');