Student | पोस्ट किया
यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बाद अगर आपके द्वारा बनाई गई वीडियो में कंटेंट अलग और अच्छा है तो जल्द ही यूट्यूब की ओर से आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। और आप धीरे-धीरे पैसा कमाना भी शुरू कर देंगे। पर वह कहावत है ना की बूंद बूंद से मटका भरता है। वह कहावत यूट्यूब पर सही बैठती है। आपका चैनल मोनेटाइज होने में तो 4 महीने या 6 महीने लग जाएंगे। परंतु तब तक आपको धैर्य बनाए रखना है। और अच्छे से अच्छे वीडियो यूट्यूब में अपलोड करते रहने होंगे।
आप वीडियो किसी भी टॉपिक तो बना सकते हैं। जैसे इंटरटेनमेंट स्पोर्ट्स एडवेंचर पेंटिंग आर्ट्स एजुकेशन टेक्नोलॉजी आदि।
अगर आप अपने चैनल को जल्दी मोनेटाइज करना चाहते हैं तो YouTube Channel में आप AdSense की मदद से Monitize कर सकते हो।
इसमें ऐसा होगा कि जब भी कोई आपकी वीडियो देखेगा तो आपकी वीडियो से पहले एक add आएगा। अगर वीडियो देखने वाला उस add में क्लिक करता है तो उसका पैसा आपको मिलेगा।
जब आपका चैनल लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाएगा तोAds वाले आपको स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करेंगे। आपको इन ads को अपने वीडियो के शुरुआत या अंत में दिखाना होगा। और यह Ads दिखाने का आपको पैसा दिया जाएगा।
इन प्रकार से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। और भी कुछ तरीके हैं जैसे एफिलिएट मार्केटिंग आदि से भी आप you tube पैसे कमा सकते है।
0 टिप्पणी