Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


parvin singh

Army constable | पोस्ट किया |


आप यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं?


2
0




Student | पोस्ट किया


  1. आज के दौर में बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ देश में बेरोजगारी भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। और अगर सरकारी पदों को देखा जाए तो कुछ सरकारी पद भी, उतने पर्याप्त नहीं है कि जो लोगों की बेरोजगारी दूर कर दे। तो ऐसी स्थिति में लोग खुद का ही बिजनेस शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। परंतु खुद के बिजनेस के लिए भी बहुत से धन की आवश्यकता होती है। जो हर किसी के लिए संभव नहीं है। तो ऐसी स्थिति में ऑनलाइन इनकम करने का एक अच्छा स्रोत है यूट्यूब। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे दुनिया के हजारों लाखों लोग रोज इनकम कर रहे हैं। इस दुनिया के लगभग हर देश के लोगों के फोन में यूट्यूब अवेलेबल होता है। जिससे लोग काफी इंटरटेन होते हैं। और लोगों के इंटरटेन होने से यूट्यूब वीडियो बनाने वाले को महीने में लाखों का फायदा होता है। और वह फेमस भी बहुत हो जाते हैं। यदि आप फेमस होना चाहते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब का जरूर इस्तेमाल करें। यूट्यूब में वीडियो अपलोड करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। और यूट्यूब की एक खासियत है कि इस पर Domain और Hosting के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती। यूट्यूब में अपना अकाउंट बनाने के बाद आप एक वीडियो अपलोड कर सकते हैं पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आपके द्वारा बनाया गया वीडियो YouTube और Adsense की Term and Condition के अनुसार ही होना चाहिए। आपके द्वारा बनाया वीडियो ऐसा नहीं होना चाहिए जो पहले से ही यूट्यूब पर अवेलेबल है। मतलब अगर आप किसी गाने पर अपना वीडियो बना रहे हैं तो आप उस गाने का कुछ हिस्सा अपनी वीडियो में यूज़ करें और साथ में डांस भी कर सकते हैं। अब तो यूट्यूब में वीडियो बनाना और भी आसान हो गया है क्योंकि अब यूट्यूब में यूट्यूब शॉट्स पर आप 30 सेकंड तक के वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। और इन 30 सेकंड में आप किसी भी गाने को या किसी वीडियो को, अपनी वीडियो में प्रयोग कर सकते हैं। आज बहुत से युवा यूट्यूब शॉर्ट्स को इस्तेमाल कर रहे हैं।

    यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बाद अगर आपके द्वारा बनाई गई वीडियो में कंटेंट अलग और अच्छा है तो जल्द ही यूट्यूब की ओर से आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। और आप धीरे-धीरे पैसा कमाना भी शुरू कर देंगे। पर वह कहावत है ना की बूंद बूंद से मटका भरता है। वह कहावत यूट्यूब पर सही बैठती है। आपका चैनल मोनेटाइज होने में तो 4 महीने या 6 महीने लग जाएंगे। परंतु तब तक आपको धैर्य बनाए रखना है। और अच्छे से अच्छे वीडियो यूट्यूब में अपलोड करते रहने होंगे।

    आप वीडियो किसी भी टॉपिक तो बना सकते हैं। जैसे इंटरटेनमेंट स्पोर्ट्स एडवेंचर पेंटिंग आर्ट्स एजुकेशन टेक्नोलॉजी आदि।

    अगर आप अपने चैनल को जल्दी मोनेटाइज करना चाहते हैं तो YouTube Channel में आप AdSense की मदद से Monitize कर सकते हो।

    इसमें ऐसा होगा कि जब भी कोई आपकी वीडियो देखेगा तो आपकी वीडियो से पहले एक add आएगा। अगर वीडियो देखने वाला उस add में क्लिक करता है तो उसका पैसा आपको मिलेगा।

    जब आपका चैनल लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाएगा तोAds वाले आपको स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करेंगे। आपको इन ads को अपने वीडियो के शुरुआत या अंत में दिखाना होगा। और यह Ads दिखाने का आपको पैसा दिया जाएगा।

    इन प्रकार से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। और भी कुछ तरीके हैं जैसे एफिलिएट मार्केटिंग आदि से भी आप you tube पैसे कमा सकते है।Letsdiskuss



1
0

');