Others

24 घंटे में मोबाइल फोन का कितना उपयोग ठी...

P

| Updated on November 12, 2022 | others

24 घंटे में मोबाइल फोन का कितना उपयोग ठीक है?

3 Answers
463 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 22, 2021

24घंटे मे हर एक व्यक्ति को 1-2घंटे ही मोबाइल फ़ोन का उपयोग करना ठीक होता है, क्योंकि मोबाइल फ़ोन उपयोग अधिक करने से आंखे खराब होती है और मानसिक तनाव बढ़ता है जिसके कारण हम बहुत सी बीमारियों का शिकार हो जाते है।
ऐसे मे हमें मोबाइल से दुरी बना कर रखनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर आज कल के बच्चे नौजवान सारा समय मनोरंजन के लिए इंटरनेट के माध्यम से गुजारते है वह सोचते है कि हमारा टाइमपास मोबाइल फ़ोन ही है लेकिन इस बात से पूरी तरह से अनजान है कि मोबाइल फ़ोन का उपयोग जरूरत से ज्यादा उपयोग करने पर आँखो मे सीधा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण हमें कम दिखाई देने लगता है, चिड़चिहाट,सिर दर्द जैसे समस्याओ से घिर जाते है जिससे उभरना मुश्किल होता है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 10, 2022

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगी की हमें 24 घंटे में कितने घंटे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हमारे शरीर को कोई हानि ना पहुंच सके क्योंकि जो व्यक्ति अधिक मात्रा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है उसके शरीर को कई खतरे होने की आशंका रहती है। हमें 24 घंटे में कम से कम दो-तीन घंटे ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि अधिक मात्रा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है, तनाव उत्पन्न होता है, माइग्रेशन की समस्या होने लगती है, चिड़चिड़ापन की समस्या होने लगती है इसलिए हो सके तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत ही कम मात्रा में करें।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 12, 2022

दोस्तों आज हम मोबाइल फोन को कितना उपयोग करना चाहिए इस बारे में जानेंगे आज के समय में मोबाइल फोन का सबसे अधिक उपयोग हो रहा है इसलिए मोबाइल फोन को खुद से दूर करना मुश्किल है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल 24 घंटे करें मोबाइल फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है इसकी आकृति कम होती है मोबाइल फोन की स्क्रीन पर लगातार कम करने या चलाने से आंखों में खिंचाव होने लगता है जिससे आंखों से आंसू निकलने लगते हैं और सिर दुखने लगता है इसलिए मोबाइल फोन का उपयोग कम से कम करना चाहिए।

Loading image...

0 Comments