teacher | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
हाँ, हर बार यूएस बी ड्राइव को Eject करना जरूरी होता है। जब कभी हम अपने कम्प्यूटर या लेपटॉप मे पेन ड्राइव लगाते हैं तो उसमे एक ऑप्शन आता हैं सेल्फली Eject पेन ड्राइव हमे उस ऑप्शन पर क्लिक करके ही पेन ड्राइव Eject करना चाहिए। ऐसा नही करने पर हमारी पेन ड्राइव खराब हो सकती हैं या करप्ट हो सकती है। हमारा कम्प्यूटर या लैपटॉप भी खराब हो सकता है उसका डेटा भी खो
सकता हैं।
0 टिप्पणी