Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया |


प्रभास के बाद कौन से सुपर स्टार ने बनाया विश्व स्तर पर रिकॉर्ड ?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


जैसा की सभी जानते है ,"बाहुबली" की जबर्दस्त सफलता के बारे मे | यह फिल्म जितने बार टेलीविज़न पर आती है लोग जरूर देखते है | "बाहुबली" फिल्म को लोगो ने बहुत पसंद किया है | अब बाहुबली के बाद एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है | ये खबर साऊथ के सुपर स्टार महेश बाबू के बारे मे है | महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म "भारत अने नेनु " का रिलीज किया गया टीजर दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन चुका है |

साउथ की फिल्मों ने तो आज हर जगह अपना दबदबा कायम किया हुआ है | "बाहुबली" के बाद एक और साउथ की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है | साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘भारत अने नेनु’ के टीजर ने रिलीज के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है | ये टीजर दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन चुका है | महेश बाबू ने कई फिल्मों को इस टीजर रिलीज के बाद पीछे छोड़ दिया है | ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "ये दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा टीजर बना है, जिसे करीब 6.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं " |


Letsdiskuss



13
0

');