| पोस्ट किया
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है अक्षय कुमार अक्षय कुमार को राजीव हरी ओम भाटिया के नाम से जाना जाता है। अक्षय कुमार को खिलाड़ी भी कहा जाता है वैसे तो साल भर में इनकी तीन से चार फिल्म रिलीज हो ही जाती है आज हम आपको अच्छे कुमार जी की टॉप 5 फिल्मों के नाम बताएंगे।
सबसे पहले नंबर पर आती है हेरा फेरी
दूसरे नंबर पर आती है अजनबी
तीसरे नंबर पर आती है मुझसे शादी करोगी
चौथे नंबर पर आती है एतराज
और पांचवें नंबर पर आती है वेलकम फिल्म।
इस प्रकार हमने आपको अच्छे कुमार जी के टॉप 5 फिल्मों के नाम ऊपर बता दिए है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिसे लोग खिलाड़ी के नाम से जानते हैं। अक्षय कुमार ने अपने करियर में ऐसी बहुत सारी हिट फिल्मों को किया है। जिसे लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। अक्षय कुमार की सुपर डुपर फिल्मो के नाम कुछ इस प्रकार है - मुझसे शादी करोगी, हेरा फेरी, वेलकम, खिलाड़ी 786, अजनबी, रुस्तम,पैडमैन आदि। इनके अलावा भी अक्षय कुमार ने बहुत सारी हिट फिल्मों को किया है और लोगों के दिल में राज किया है।
0 टिप्पणी
Creative director | पोस्ट किया
अक्षय कुमार यकीनन बॉलीवुड के उम्दा अभिनेताओं में से एक हैं | उनकी फिल्मे आपको लोट पोट भी करती हैं और आपकी आँखे नम भी करती हैं | अपने अभिनय और एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाले अक्षय कुमार का बीते दिन जन्मदिन था | अक्षय 51 वर्ष हो गए हैं परन्तु आज भी उन्हें देखने पर ऐसा लगता है कि कल की ही बात है जब उन्होने बॉलीवुड में पहला कदम रखा था | अक्षय कुमार कि top 5 फिल्मो का चुनाव स्पष्ट रूप से कठिन है क्योंकि उनकी हर फिल्म कमाल की होती है, परन्तु मेरे हिसाब से यह वह फिल्मे हैं जिनमे अक्षय ने सर्वोच्च प्रदर्शन किया है :
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बॉलीवुड मे सबसे फेमस अभिनेता अक्षय कुमार है,अक्षय कुमार के फेन्स उनकी आने वाली नयी -नयी फिल्मो का बेशवरी से इंतजार करते है क्योकि अक्षय कुमार की कोई भी फ़िल्म हो बॉलीवुड मे आते ही सुपरहिट हो जाती है, तो चलिए हम आपको अक्षय कुमार की टॉप 5 फिल्मो के नाम बातएंगे -
•खिलाडी (1992)
•खिलाड़ियों का खिलाडी (1996)
•सिंह इज किंग(2008)
•अजनबी (2001)
•गरम मसाला (2005)
•नमस्ते लंडन (2007)।
0 टिप्पणी