जी हाँ स्ट्रॉबेरी हमारे रूखे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है,एक कटोरी मे स्ट्रॉबेरी, नारियल का तेल, तथा शहद तीनो चीजों को मिक्स करके मिश्रण तैयार कर ले, फिर बालो मे लगा कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे और पानी धो ले रोजाना यह प्रकिया 1-2 हप्ते तक करने से बालो का रुखापन गायब हो जायेगा।
स्ट्रॉबेरी और संतरे का रस दोनों चीजों को मिक्स करके बालो मे लगाने से बालो का रुखापन धीरे -धीरे चला जाता है।
Loading image...