Entertainment & Lifestyle

अर्जुन रेड्डी अब कौन सी एक्शन फिल्म में ...

S

| Updated on July 12, 2019 | entertainment

अर्जुन रेड्डी अब कौन सी एक्शन फिल्म में नजर आने वाले है?

1 Answers
935 views
M

@medhasinghkapoor4841 | Posted on July 12, 2019

बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अब एक नया नाम जुड़ गया है वो है शाहिद कपूर की फिल्म " कबीर सिंह " का जिसने सिम्बा जैसी मल्टी हिट फिल्मों को भी पछाड़ कर खुद के लिए एक नया नाम और नया मुकाम पैदा किया | लेकिन आपको बता दें की फिल्म कबीर सिंह तेतेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक मेलोड्रामा 'अर्जुन रेड्डी' से प्रेरित होकर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बनी, विजय अब अपनी आने वाली बहुभाषी फिल्म 'डियर कॉमरेड' से एक्शन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं |


Article imagecourtesy-silverscreen.in


जैसे ही बीतें गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा किया इस दौरान अभिनेता ने कहा कि वह 'सुपर इमोशनल' हैं, और साथ ही विजय ने ट्वीट किया, "दुनिया के साथ इसे साझा करते हुए सुपर इमोशनल महसूस कर रहा हूं | हमने इसमें अपनी सारी मेहनत लगा दी, यह (हार्ट ईमोजी) कॉमरेड्स, अब आपकी है |

तीन मिनट लंबी फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि विजय अपने पुराने एंग्री यंग मैन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं, और इस ट्रेलर में वह फोन पर चिल्लाते और उसे पीटते एवं गुंडों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.हुए नजर आ रहे है |
साथ ही इस फिल्म में आपको उनकी को-स्टार के रूप में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है जिसके साथ उनके कुछ रोमांटिक दृश्य भी है, भारत कैमा इस फिल्म के निर्देशक हैं और दक्षिण भारत में विजय की लोकप्रियता को देखते हुए यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 26 जुलाई को रिलीज होगी


0 Comments