बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अब एक नया नाम जुड़ गया है वो है शाहिद कपूर की फिल्म " कबीर सिंह " का जिसने सिम्बा जैसी मल्टी हिट फिल्मों को भी पछाड़ कर खुद के लिए एक नया नाम और नया मुकाम पैदा किया | लेकिन आपको बता दें की फिल्म कबीर सिंह तेतेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक मेलोड्रामा 'अर्जुन रेड्डी' से प्रेरित होकर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बनी, विजय अब अपनी आने वाली बहुभाषी फिल्म 'डियर कॉमरेड' से एक्शन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं |
courtesy-silverscreen.in
जैसे ही बीतें गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा किया इस दौरान अभिनेता ने कहा कि वह 'सुपर इमोशनल' हैं, और साथ ही विजय ने ट्वीट किया, "दुनिया के साथ इसे साझा करते हुए सुपर इमोशनल महसूस कर रहा हूं | हमने इसमें अपनी सारी मेहनत लगा दी, यह (हार्ट ईमोजी) कॉमरेड्स, अब आपकी है |