Astrology

जैसा की सब जानते है माता के रूप अनेक है,...

R

Rishi Roy

| Updated on March 13, 2019 | astrology

जैसा की सब जानते है माता के रूप अनेक है,क्या इनकी पूजा विधि भी अलग होती है,बताइये ?

1 Answers
728 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on March 13, 2019

माता के अनेक रूप हैं और सभी की पूजा विधि में कुछ बदलाव होता है परन्तु पूरी तरह यह कहना कि पूजन अलग हो यह पूरी तरह सही नहीं है | वैसे सभी देवी एक ही होती हैं बस इनके रूप अनेक होते हैं | आपको बताते हैं कि कौन सी माता का पूजन कैसे होता है |


लक्ष्मी माता :-
जैसा कि लक्ष्मी माता को धन और संम्पदा की देवी माना जाता है | लक्ष्मी पूजन विधि के बारें में आपको बताते हैं | लक्ष्मी जी के पूजन के लिए कुछ लोग व्रत भी लेते हैं और यह व्रत शुक्रवार के दिन लिए जाता है |

पूजा विधि -
- सबसे पहले जहां पूजा करना है वहां अच्छी तरह सफाई करें उसके बाद आटे और हल्दी से चौक बनाएं | (स्वस्तिक या कोई रंगोली )

- उसके बाद उसके ऊपर लकड़ी की चौकी रखें और उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर एक कलश रखें और उस कलश में ताम्बे की कटोरी में कोई सोने की चीज़ रखें |

- सामने माता लक्ष्मी की फोटो रखें और उनका पूजन करें |

- हल्दी, कुमकुम, चावल, लाल फूल से पूजन करें और लक्ष्मी जी की पुस्तक में से कहानी पढ़ें और फिर आरती करें |

- मीठे का भोग लगाएं और फिर प्रसाद ग्रहण करें उसके बाद ही भोजन करें |

- 11 शुक्रवार या 21 शुक्रवार इस व्रत और पूजन को करें मनोकामना जरूर पूरी होगी |

Article image
(Courtesy : Samachar Jagat )


0 Comments