भारत पाकिस्तान की हार-जीत का क्या सिलसिला रहा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


दलबीर सिंह

Mechanical engineer | पोस्ट किया | खेल


भारत पाकिस्तान की हार-जीत का क्या सिलसिला रहा ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


आज 19 सितम्बर को, भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आपस में भिड़ने जा रहे है | फिर एक बार कांटें की टक्कर होगी | क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो हर मैच देखना जरुरी होता है | बात जब भारत और पकिस्तान के मैच की आती है तोवह लोग भी क्रिकेट में रूचि दिखाने लगते हैं, जिनका दूर-दूर तक क्रिकेट से कोई नाता नहीं होता | Asia Cup 2018 में , आज सबसे दिलचस्प मैच होने वाला है |


Asia Cup के मैच में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 12 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत 6 मैच जीता है, और 5 मैच हारा और एक मैच Draw हुआ | जहां इन दोनों टीम के मैच की बात आती है, वहाँ लोगों के दिल की धड़कन तो बढ़ ही जाती है, साथ ही लोगों में एक जोश और उत्साह देखने को मिलता है |

- भारत-पाकिस्तान मैच में हार जीत का सिलसिला -

भारत की जीत :-

  • 1984 :-
1984 में Asia cup शुरू हुआ | उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच 46 ओवर का मैच हुआ | भारत के द्वारा पहले बल्लेबाजी हुई, जिसमें 4 विकेट पर 188 रन बनाए, और वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान की पूरी टीम 134 रन बनाकर आउट हो गई |
  • 1986 :-
दो साल के बाद फिर एक बार ये दोनों टीम एक दूसरे से मैच खलेने आई | इस बार पकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी की पर 142 रन में टीम all out हो गई | अरशद अयूब ने पकिस्तान के 5 विकेट लिए, और आसानी से भारत ने ये मैच जीत लिया |
  • 2008 :-
काफी लम्बे समय के बाद एक बार फिर दोनों टीम के दिलचस्प मैच को देखने का मौका मिला | यह मैच कराची में खेला गया, जहां पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 300 रन बनाए, और इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार शतक लगाया और भारतीय टीम को जीत हासिल करवाई |

  • 2010 :-
दो साल बाद Dambulla में भारत ने टास जीता और महेंद्र सिंह धोनी ने पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 268 रन बनाए | काफी उतार-चढ़ाव के बाद गौतम गंभीर और धोनी ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया |

  • 2012 :-
इस वर्ष के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 329 रन बनाए | इस मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा | सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने शानदार 183 रन की पारी खेली और भारत ने जीत हासिल की |

Letsdiskuss
पाकितान की जीत :-

  • 1995 :-
इस साल के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की | इंजमाम उल हक और वसीम अकरम के अर्द्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने 266 रन बनाये | वही भारत की टीम 169 रन बनाकर all out हो गई | Asia cup में पाकितान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत थी |

  • 2000 :-
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 296 रन बनाए | भारत ने केवल 251 रन बनें और टीम All Out हो गई | इस साल का मैच मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का अंतिम मैच था |

  • 2004 :-
पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 300 रन बनाए और भारत 241 रन ही बना पाई | इस मैच की जीत पकिस्तान के नाम हुई |

  • 2008 :-
भारत ने पाकिस्तान खिलाफ 309 रन बनाये जबकि पाकिस्तान ने 8 विकेट रहते हुए ही यह लक्ष्य पूरा किया |

  • 2014 :-
भारत ने 245 रन बनाए, परन्तु यह लक्ष्य भी पाकितान ने पूरा किया और 2014 के मैच में जीत हासिल की |


2
0

blogger | पोस्ट किया


इंडिया हर बार जीत का परचम लगरा रही है वो पाकिस्तान को मु तोर जवाब देगी कर बार - भारत माता के जय


1
0

');