कामचोर नाम आते ही सभी लोग ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं, कि या शब्द बनाया किसने होगा | कामचोर शब्द दो शब्दों के मेल से बना है, काम + चोर | जिसका अर्थ आप साधारण भाषा में इस बात से ले सकते हैं कि जो इंसान किसी भी काम को करने में कतराता है या बहाने मारता है वह कामचोर कहलाता है |
आइये जानते हैं कामचोर की कौन सी आदतें होती है -
- कामचोर व्यक्ति हमेशा अकेले रहना पसंद करता है, ताकि उसको कोई काम न करना पड़े और साथ ही उसको कुछ ग़लत काम करने जैसे - शराब, सिगरेट पीने का मौका मिल जाए |
- कामचोर व्यक्ति कभी किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं ले सकता, वो काम करने में घबराने लगता है |
- कामचोर व्यक्ति किसी भी काम चाहे वो अपने स्वास्थ से सम्बंधित ही क्यों न हो उसमें दिलचस्पी नहीं लेता |
- खेल-कूद जैसी प्रतियोगिता या फिर साधारण प्रतियोगिता में भाग नहीं लेता |
- कामचोर इंसान की सबसे बड़ी पहचान यह होती है कि जब भी उसके सामने कोई काम आता है तो वो उसका जवाब हाँ या ना में नहीं देता , वो बस चुप रहता है |
- कामचोर व्यक्ति हमेशा लोगों से नज़रें चुराता है, ताकि उसको कोई काम न दे दे |
Loading image...
(Courtesy : blogspot.com )