| पोस्ट किया
आज हम आपको बताएंगे कि बच्चे के नाम महत्वपूर्ण क्यों होते हैं? तो चलिए जानते हैं बच्चों का नाम रखना महत्वपूर्ण इसलिए होता है क्योंकि जब बच्चा जन्म लेता है तो उसी वक्त हम उनका नाम रख देते हैं और एक ही नाम जीवन भर चलता है, और उन्हें बुलाने के लिए हम उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं, यदि हम उनका नाम नहीं रखेंगे तो हम उन्हें बुलाने के लिए क्या प्रयोग करेंगे? इसलिए हम बच्चों का नाम रखते हैं। आप बच्चों के कुछ इस प्रकार के नाम रख सकते हैं जैसे कि, लड़कियों के नाम राधा, सीता, मीना, और लड़कों के नाम कुछ इस प्रकार रख सकते हैं, राम, श्याम, कृष्णा, जो कि सुनने में भी बहुत अच्छे लगते हैं।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
आइए जानते हैं कि बच्चों के नाम क्यों महत्वपूर्ण होते हैं - जब बच्चे का जन्म होता है तो उसे उनके मां-बाप के द्वारा एक ऐसा नाम दिया जाता है। जिससे उसकी पहचान हमेशा उसी नाम से बनी रहती हैं। हमेशा बच्चों के नाम छोटे और मीनिंग फुल होने होने चाहिए। आजकल छोटा नाम बहुत ही रखा जाता है लेकिन हमें कुछ ऐसा नाम रखना चाहिए। जिससे सुनने में खुशी मिले। पहले तो लोग हमेशा भगवान के नाम से ही बच्चों का नाम रखते थे ताकि वह हर क्षण भगवान का नाम भी लेते रहे जैसे - राम, सीता कृष्ण, राधा, मोहन,नारायण आदि। लेकिन आज वही बच्चों का नाम कुछ इस प्रकार रखा जाता है जैसे - माही, पियु, काजल,अंजलि आदि।
0 टिप्पणी