B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |
आजकल बाल खुले रखना बहुत ही आम बात है | लड़किया अक्सर कॉलेज जाते हुए अपने बाल खुले रखती हैं और वह जमाना तो बहुत दूर चला गया है जब गृहणियाँ अपने बालो में तेल लगाकार चोटी बनाकर रहती थी | कभी कभी माँ बनने के बाद भी अक्सर महिलाओं के बालो की ख़ूबसूरती कम हो जाती है | अपने रूखे सूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने का एक उपाय दही और बेसन भी है आइये जाने कैसे |
दही और बेसन को साथ में मिलकर लगाने से यह आपके बालों को चमक देता है |दही में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो आपके बालों की त्वचा में पहुंचकर उसमे मौजूद गंदगी को दूर करते है | दही बालों से रूसी को भी हटाता है |बेसन सदियों से चला आ रहा आयुर्वेदिक नुस्खा है जो आपके बालों के लिए चमत्कारी साबित होता है | दही और बेसन साथ लगाने पर यह बालों के रूखेपन को खत्म करता है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दही और बेसन बाल में लगाने से अनेक फायदे होते हैं
दही स्क्रीन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है बेसन को अगर आप दही के साथ मिलाकर बालों पर लगे तो उसे बाल सॉफ्ट और सिल्की हो सकते हैं साथ ही स्कैल्प भी पूरी तरह से साफ हो जाता है यह पाक आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा है अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों पर बेसन पाना चाहते हैं तो यहां से पास सकती हैं।
दही में लैक्टोबैसिलस नमक का हेल्थी बैक्टीरिया होता है जो आपके स्कैल्प को साफ करने के साथ हेयर ग्रोथ बढ़ाने में भी असरदार हो सकते हैं साथ ही दही में एंटी एक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों को सेहतमंद बनाए रखते हैं।
नियमित रूप से इस पाक का इस्तेमाल करने से आपके बाल सॉफ्ट और साइंटिस्ट सकते हैं अगर आपको डैंड्रफ हेयर फॉल और दो मुंह वालों की समस्या भी है तो इस पैक के नियमित इस्तेमाल से इन हेयर प्रॉब्लम्स में राहुल मिल सकती है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
दही और बेसन बालो मे लगाने से कई सारे फायदे होते है -
हैयर पैक बनाने के लिए आपके पास दही, बेसन के साथ हल्दी का होना भी बहुत जरूरी होता है। अब आप एक कटोरी में आधा कप दही,2-3 चम्मच बेसन और 1चम्मच हल्दी को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार कर ले और कुछ सेकंड के लिए मिश्रण क़ो ढककर रख दें,अब हेयर पैक क़ो 25 -30 मिनट के लिए बालों में लगाएं। इसके बाद बालों क़ो पानी से धो, यह प्रकिया लगातार 3-7 दिन तक करने से बाल चमकदार और मजबूत होंगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बालों में दही और बेसन लगाने के अनेक फायदे हैं
यदि आप अपने बालों को चमकदार बनाना चाहती है तो अपने बालों में दही और बेसन का पेस्ट बनाकर लगाना शुरू कर देना क्योंकि दही में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं
बालों में दही और बेसन लगाने से बालों को मॉइश्चराइजर मिलता है।
यदि आप अपने बालों में दही और बेसन को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर इसे अपने बालों पर लगाते हैं तो इससे आपके बालों का रूखापन दूर हो जाता है। इतना ही नहीं दही और बेसन लगाने से दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दही एवं बेसन को लगाने से अनेक फायदे होते हैं दही स्क्रीन के साथ-साथ वालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है, यह माना जाता है यदि हम बालों में दही एवं बेसन को मिक्स करके लगते हैं तो हमारे बाल बहुत ही मुलायम सुंदर एवं सिल्की लगते हैं। यह सब करने से हमारे बाल अति सुंदर दिखाई देते हैं। हल्दी एवं बेसन को मिक्स करके यदि हम अपने स्क्रीन पर भी या चेहरे पर भी लगते हैं तो हमें इसका बहुत फायदा मिलता है इससे हमारे स्क्रीन चमकती हुई तथा सुंदर दिखने लगती है। इसलिए इसका इस्तेमाल पूरे भारत में बहुत लोग करते हैं दही में लैक्टोबैसिलस नमक का हेल्थी बैक्टीरिया होता है इसका इस्तेमाल करने से हमारे बालों में या सर में जो भी डैंड्रफ होता है वह कभी वापस नहीं आता है यह प्रक्रिया लगातार 2-7 दिन तक करने से इसका फायदा मिलता है इसको लगाने के बाद 25 से 30 मिनट तक बालों को नहीं धुलना चाहिए
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दही और बेसन के बालों के लिए कई सारे फायदे हैं आप अपने बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं तुम अपने बालों में दही बेसन आपको अगर आप दही के साथ मिलाकर बालों में लगाए तो उसका बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं आप घर बैठे आकर्षक दामों पर बेसल पाना चाहते हैं अब आप एक कटोरी आधा कप दही दो या तीन चम्मच बेसन और एक चम्मच हल्दी को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार करें साथ ही दही एंडी एक्सीडेशन भी भरपूर मात्रा में होते हैं बालों को सेहतमंद होते हैं तो इससे आपके बालों को रुखापन दूर हो जाता है इतना ही नहीं दही और बेसन लगाने से दो मुंह वाले बालो से छुटकारा पाया जा सकता है के बालों की त्वचा में पहुंचने उसने मौजूद गंदगी को दूर करता है जो आपके बालों को चमकदार साबित करता है
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज के वर्तमान इस समय में सभी महिलाएं एक अच्छी पर्सनैलिटी चाहती हैं ऐसे में यदि उनके बाल बेजान और रुके हुए होते हैं तो मानो पर्सनैलिटी में दाग सा लग जाता है इसीलिए फिर महिलाएं बालों के लिए कई ब्यूटी हेयर ट्रीटमेंट करवा रही है और जब उनको कुछ भी फायदा नहीं होता है तो वह उदास हो जाती हैं आज इस पोस्ट में हम महिलाओं को बताएंगे कि वह घर पर ही दही और बेसन लगाने से अपने बालों को सुंदर और चमकदार बना सकती हैं। यदि आप दही और बेसन का हेयर पैक बनाकर अपने बालों में लगाते हैं तो बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पा सकती हैं बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए दही और बेसन का हेयर पैक फायदेमंद होता है। यदि आपके हेयर दो मुंहे हैं तब भी आप दही और बेसन के हेयर पैक का उपयोग कर सकते हैं। दही और बेसन से बना हेयर पैक बालों के रूकेपन को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दही और बेसन बालों में लगाने के कई सारे फायदे हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइये आज हम आपको बताते हैं कि यदि आप अपने बालों में दही और बेसन लगते हैं तो आपको क्या फायदे मिलते हैं।
यदि आपके बालों में दो मुंहे की समस्या है तो वैसे मैं आपको दही और बेसन का पैक बनाकर लगाना चाहिए इससे जल्द ही आपके दो मुंहे बाल की समस्या ठीक हो जाएगी।
यदि आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो ऐसे में दही और बेसन का पैक बना कर लगाने से बाल बिल्कुल सिल्की और शाइनी हो जाते हैं।
यदि आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो आपको घबराना नहीं है बल्कि दही और बेसन का हेयर मास्क बनाकर हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों पर लगाए, कुछ ही दिनों में आपके बाल बढ़ने शुरू हो जाएंगे।
हम देखते हैं की बहुत से लोगों के बालों में डेंड्रफ की समस्या होती है तो उन लोगों को अपने बालों में दही और बेसन का हेयर मास्क बनाकर लगाना चाहिए। इससे डेंड्रफ की समस्या ठीक हो जाती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बालों का रूखापन और बेजान होने से महिलाओ की पर्सनैलिटी खराब होती है। महिलाएं चाहती हैं कि निखारती हुयी पर्सनैलिटी के लिए बालों का भी निखरना भी बहुत ही जरूरी होता है,इसके लिए महिलाएं बहुत महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट इस्तेमाल करती हैं और महंगे -महंगे प्रोडक्ट्स खरीदती हैं लेकिन जब प्रोडक्ट फायदा नहीं करती हैं, तो कोई मतलब नहीं निकलता है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि दही और बेसन आपके बालो के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है -
सबसे पहले एक कटोरी में 1-2चम्मच दही, 1चम्मच नीबू का रस और 1-2चम्मच बेसन क़ो अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। उसके बाद बालो के स्कैल्प मे मिश्रण क़ो 20 से 25 मिनट के लिए बालो मे लगाकर रखे। उसके बाद बालों को पानी से धोये। यह प्रकिया लगातार सप्ताह मे 1-5बार करने पर आपके बालो मे निखार आएगा, आपके बाल झड़ना कम होंगे, खूबसूरत दिखने लगेंगे।
0 टिप्पणी