B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |
आजकल बाल खुले रखना बहुत ही आम बात है | लड़किया अक्सर कॉलेज जाते हुए अपने बाल खुले रखती हैं और वह जमाना तो बहुत दूर चला गया है जब गृहणियाँ अपने बालो में तेल लगाकार चोटी बनाकर रहती थी | कभी कभी माँ बनने के बाद भी अक्सर महिलाओं के बालो की ख़ूबसूरती कम हो जाती है | अपने रूखे सूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने का एक उपाय दही और बेसन भी है आइये जाने कैसे |
दही और बेसन को साथ में मिलकर लगाने से यह आपके बालों को चमक देता है |दही में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो आपके बालों की त्वचा में पहुंचकर उसमे मौजूद गंदगी को दूर करते है | दही बालों से रूसी को भी हटाता है |बेसन सदियों से चला आ रहा आयुर्वेदिक नुस्खा है जो आपके बालों के लिए चमत्कारी साबित होता है | दही और बेसन साथ लगाने पर यह बालों के रूखेपन को खत्म करता है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बालों में दही और बेसन लगाने के अनेक फायदे हैं
यदि आप अपने बालों को चमकदार बनाना चाहती है तो अपने बालों में दही और बेसन का पेस्ट बनाकर लगाना शुरू कर देना क्योंकि दही में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं
बालों में दही और बेसन लगाने से बालों को मॉइश्चराइजर मिलता है।
यदि आप अपने बालों में दही और बेसन को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर इसे अपने बालों पर लगाते हैं तो इससे आपके बालों का रूखापन दूर हो जाता है। इतना ही नहीं दही और बेसन लगाने से दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
दही और बेसन बालो मे लगाने से कई सारे फायदे होते है -
हैयर पैक बनाने के लिए आपके पास दही, बेसन के साथ हल्दी का होना भी बहुत जरूरी होता है। अब आप एक कटोरी में आधा कप दही,2-3 चम्मच बेसन और 1चम्मच हल्दी को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार कर ले और कुछ सेकंड के लिए मिश्रण क़ो ढककर रख दें,अब हेयर पैक क़ो 25 -30 मिनट के लिए बालों में लगाएं। इसके बाद बालों क़ो पानी से धो, यह प्रकिया लगातार 3-7 दिन तक करने से बाल चमकदार और मजबूत होंगे।
0 टिप्पणी