M

| Posted on August 30, 2018 | Health-beauty

दही और बेसन बालों में लगाने के क्या फायदे हैं ?

10 Answers
2,061 views

@hinakhana2310 | Posted on August 30, 2018

आजकल बाल खुले रखना बहुत ही आम बात है | लड़किया अक्सर कॉलेज जाते हुए अपने बाल खुले रखती हैं और वह जमाना तो बहुत दूर चला गया है जब गृहणियाँ अपने बालो में तेल लगाकार चोटी बनाकर रहती थी | कभी कभी माँ बनने के बाद भी अक्सर महिलाओं के बालो की ख़ूबसूरती कम हो जाती है | अपने रूखे सूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने का एक उपाय दही और बेसन भी है आइये जाने कैसे |

दही और बेसन को साथ में मिलकर लगाने से यह आपके बालों को चमक देता है |दही में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो आपके बालों की त्वचा में पहुंचकर उसमे मौजूद गंदगी को दूर करते है | दही बालों से रूसी को भी हटाता है |बेसन सदियों से चला आ रहा आयुर्वेदिक नुस्खा है जो आपके बालों के लिए चमत्कारी साबित होता है | दही और बेसन साथ लगाने पर यह बालों के रूखेपन को खत्म करता है |

कैसे लगाएं
• एक बर्तन में 100 ग्रामदही लें |
• दही में अच्छे से दो चम्मचबेसन डालकर मिला लें |
• दोनों एक समान रूप से लें |
• यदि आप चाहे तो एक आधा एक चम्मच जैतून का या नारियल का तेल इसमें मिला लें |
• अब इसे अच्छी तरह बालो की जड़ो से शुरू करते हुए पूरे बालों में लगा लें |
• शावर कैप पहन लें जिससे आपके कपड़े गंदे न हों |
• 30 मिनट बाद सर धो लें |
दही और बेसन बालों में लगाने के क्या फायदे हैं

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 5, 2022

बालों में दही और बेसन लगाने के अनेक फायदे हैं

यदि आप अपने बालों को चमकदार बनाना चाहती है तो अपने बालों में दही और बेसन का पेस्ट बनाकर लगाना शुरू कर देना क्योंकि दही में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं

बालों में दही और बेसन लगाने से बालों को मॉइश्चराइजर मिलता है।

यदि आप अपने बालों में दही और बेसन को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर इसे अपने बालों पर लगाते हैं तो इससे आपके बालों का रूखापन दूर हो जाता है। इतना ही नहीं दही और बेसन लगाने से दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- बालों में करी पत्ता लगाने से क्या होता है ?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 25, 2023

दही और बेसन बालो मे लगाने से कई सारे फायदे होते है -

हैयर पैक बनाने के लिए आपके पास दही, बेसन के साथ हल्दी का होना भी बहुत जरूरी होता है। अब आप एक कटोरी में आधा कप दही,2-3 चम्मच बेसन और 1चम्मच हल्दी को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार कर ले और कुछ सेकंड के लिए मिश्रण क़ो ढककर रख दें,अब हेयर पैक क़ो 25 -30 मिनट के लिए बालों में लगाएं। इसके बाद बालों क़ो पानी से धो, यह प्रकिया लगातार 3-7 दिन तक करने से बाल चमकदार और मजबूत होंगे।

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 27, 2023

दही और बेसन बाल में लगाने से अनेक फायदे होते हैं

दही स्क्रीन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है बेसन को अगर आप दही के साथ मिलाकर बालों पर लगे तो उसे बाल सॉफ्ट और सिल्की हो सकते हैं साथ ही स्कैल्प भी पूरी तरह से साफ हो जाता है यह पाक आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा है अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों पर बेसन पाना चाहते हैं तो यहां से पास सकती हैं।

दही में लैक्टोबैसिलस नमक का हेल्थी बैक्टीरिया होता है जो आपके स्कैल्प को साफ करने के साथ हेयर ग्रोथ बढ़ाने में भी असरदार हो सकते हैं साथ ही दही में एंटी एक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों को सेहतमंद बनाए रखते हैं।

नियमित रूप से इस पाक का इस्तेमाल करने से आपके बाल सॉफ्ट और साइंटिस्ट सकते हैं अगर आपको डैंड्रफ हेयर फॉल और दो मुंह वालों की समस्या भी है तो इस पैक के नियमित इस्तेमाल से इन हेयर प्रॉब्लम्स में राहुल मिल सकती है।

0 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 27, 2023

दही एवं बेसन को लगाने से अनेक फायदे होते हैं दही स्क्रीन के साथ-साथ वालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है, यह माना जाता है यदि हम बालों में दही एवं बेसन को मिक्स करके लगते हैं तो हमारे बाल बहुत ही मुलायम सुंदर एवं सिल्की लगते हैं। यह सब करने से हमारे बाल अति सुंदर दिखाई देते हैं। हल्दी एवं बेसन को मिक्स करके यदि हम अपने स्क्रीन पर भी या चेहरे पर भी लगते हैं तो हमें इसका बहुत फायदा मिलता है इससे हमारे स्क्रीन चमकती हुई तथा सुंदर दिखने लगती है। इसलिए इसका इस्तेमाल पूरे भारत में बहुत लोग करते हैं दही में लैक्टोबैसिलस नमक का हेल्थी बैक्टीरिया होता है इसका इस्तेमाल करने से हमारे बालों में या सर में जो भी डैंड्रफ होता है वह कभी वापस नहीं आता है यह प्रक्रिया लगातार 2-7 दिन तक करने से इसका फायदा मिलता है इसको लगाने के बाद 25 से 30 मिनट तक बालों को नहीं धुलना चाहिएLetsdiskuss

0 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 27, 2023

दही और बेसन के बालों के लिए कई सारे फायदे हैं आप अपने बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं तुम अपने बालों में दही बेसन आपको अगर आप दही के साथ मिलाकर बालों में लगाए तो उसका बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं आप घर बैठे आकर्षक दामों पर बेसल पाना चाहते हैं अब आप एक कटोरी आधा कप दही दो या तीन चम्मच बेसन और एक चम्मच हल्दी को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार करें साथ ही दही एंडी एक्सीडेशन भी भरपूर मात्रा में होते हैं बालों को सेहतमंद होते हैं तो इससे आपके बालों को रुखापन दूर हो जाता है इतना ही नहीं दही और बेसन लगाने से दो मुंह वाले बालो से छुटकारा पाया जा सकता है के बालों की त्वचा में पहुंचने उसने मौजूद गंदगी को दूर करता है जो आपके बालों को चमकदार साबित करता है

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 27, 2023

दोस्तों आज के वर्तमान इस समय में सभी महिलाएं एक अच्छी पर्सनैलिटी चाहती हैं ऐसे में यदि उनके बाल बेजान और रुके हुए होते हैं तो मानो पर्सनैलिटी में दाग सा लग जाता है इसीलिए फिर महिलाएं बालों के लिए कई ब्यूटी हेयर ट्रीटमेंट करवा रही है और जब उनको कुछ भी फायदा नहीं होता है तो वह उदास हो जाती हैं आज इस पोस्ट में हम महिलाओं को बताएंगे कि वह घर पर ही दही और बेसन लगाने से अपने बालों को सुंदर और चमकदार बना सकती हैं। यदि आप दही और बेसन का हेयर पैक बनाकर अपने बालों में लगाते हैं तो बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पा सकती हैं बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए दही और बेसन का हेयर पैक फायदेमंद होता है। यदि आपके हेयर दो मुंहे हैं तब भी आप दही और बेसन के हेयर पैक का उपयोग कर सकते हैं। दही और बेसन से बना हेयर पैक बालों के रूकेपन को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है।

0 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on November 14, 2023

दही और बेसन बालों में लगाने के कई सारे फायदे हैं।

  • जिन व्यक्तियों के बाल बेहद फिजी होते हैं उन्हें दही और बेसन का पैक लगाना चाहिए इससे यह समस्या दूर हो जाती है।

  • बालों को सॉफ्ट और शाइनिंग बनाने के लिए दही और बेसन का पैक लगाना चाहिए इससे बाल जल्दी सॉफ्ट हो जाते हैं और चमकने लगते हैं।

  • बालों में दही और बेसन लगाने से बाल मॉइश्चराइज हो जाते हैं।

  • जिन व्यक्तियों के बाल दो मुंहे हो उन्हें दही और बेसन का पैक अपने बालों में लगाना चाहिए इससे यह समस्या दूर हो जाती है। यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

  • जिन व्यक्तियों के बाल रूखे रहते हो उन्हें दही और बेसन का पैक लगाना चाहिए यह आपके बालों के रूखेपन को दूर करने में काफी मदद करेगा।

  • यदि आप अपने बालों को लंबा करना चाहते हैं तो दही और बेसन का पैक बनाकर अपने बालों पर लगाइए इससे आपके बाल ग्रोथ करने लगेंगे।

Letsdiskuss

0 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 14, 2023

आइये आज हम आपको बताते हैं कि यदि आप अपने बालों में दही और बेसन लगते हैं तो आपको क्या फायदे मिलते हैं।

यदि आपके बालों में दो मुंहे की समस्या है तो वैसे मैं आपको दही और बेसन का पैक बनाकर लगाना चाहिए इससे जल्द ही आपके दो मुंहे बाल की समस्या ठीक हो जाएगी।

यदि आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो ऐसे में दही और बेसन का पैक बना कर लगाने से बाल बिल्कुल सिल्की और शाइनी हो जाते हैं।

यदि आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो आपको घबराना नहीं है बल्कि दही और बेसन का हेयर मास्क बनाकर हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों पर लगाए, कुछ ही दिनों में आपके बाल बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

हम देखते हैं की बहुत से लोगों के बालों में डेंड्रफ की समस्या होती है तो उन लोगों को अपने बालों में दही और बेसन का हेयर मास्क बनाकर लगाना चाहिए। इससे डेंड्रफ की समस्या ठीक हो जाती है।

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on November 14, 2023

बालों का रूखापन और बेजान होने से महिलाओ की पर्सनैलिटी खराब होती है। महिलाएं चाहती हैं कि निखारती हुयी पर्सनैलिटी के लिए बालों का भी निखरना भी बहुत ही जरूरी होता है,इसके लिए महिलाएं बहुत महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट इस्तेमाल करती हैं और महंगे -महंगे प्रोडक्ट्स खरीदती हैं लेकिन जब प्रोडक्ट फायदा नहीं करती हैं, तो कोई मतलब नहीं निकलता है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि दही और बेसन आपके बालो के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है -

सबसे पहले एक कटोरी में 1-2चम्मच दही, 1चम्मच नीबू का रस और 1-2चम्मच बेसन क़ो अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। उसके बाद बालो के स्कैल्प मे मिश्रण क़ो 20 से 25 मिनट के लिए बालो मे लगाकर रखे। उसके बाद बालों को पानी से धोये। यह प्रकिया लगातार सप्ताह मे 1-5बार करने पर आपके बालो मे निखार आएगा, आपके बाल झड़ना कम होंगे, खूबसूरत दिखने लगेंगे।

Letsdiskuss

0 Comments
दही और बेसन बालों में लगाने के क्या फायदे हैं ? - LetsDiskuss