आजकल बाल खुले रखना बहुत ही आम बात है | लड़किया अक्सर कॉलेज जाते हुए अपने बाल खुले रखती हैं और वह जमाना तो बहुत दूर चला गया है जब गृहणियाँ अपने बालो में तेल लगाकार चोटी बनाकर रहती थी | कभी कभी माँ बनने के बाद भी अक्सर महिलाओं के बालो की ख़ूबसूरती कम हो जाती है | अपने रूखे सूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने का एक उपाय दही और बेसन भी है आइये जाने कैसे |
दही और बेसन को साथ में मिलकर लगाने से यह आपके बालों को चमक देता है |दही में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो आपके बालों की त्वचा में पहुंचकर उसमे मौजूद गंदगी को दूर करते है | दही बालों से रूसी को भी हटाता है |बेसन सदियों से चला आ रहा आयुर्वेदिक नुस्खा है जो आपके बालों के लिए चमत्कारी साबित होता है | दही और बेसन साथ लगाने पर यह बालों के रूखेपन को खत्म करता है |