इन दिनों बिग बॉस की सेलिब्रिटी एक्सप्रेस गाड़ी बड़ी ज़ोरो शोरो से आगे बढ़ रही है इतना ही नहीं बल्कि शो का पहला एलिमिनेशन भी किया जा चुका है | यह शो दो हफ्ते पूरे कर चुका है।लेकिन ख़बरों की मानें तो इस एलिमिनेशन से हमारी जनता जनार्दन कुछ खास खुश नहीं है | जी हाँ आप भी इस बात को जान कर हैरान हो जाएंगे की बिग बॉस के तेरहवे सीजन में दिलजीत कौर शो से बाहर हो गयी है हालांकि ये बात इसलिए भी ठीक नहीं है क्योंकि वह भी औरों की तरह बाकी कंटेस्टेंट से अलग ही थी और शुरू से शो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही थी मगर उनके बाहर चलें जाने से फैंस नाराज़ है और उन्होनें मेकर्स को ट्रोल कर के उन पर जमकर निकाली भड़ास |
इतना ही नहीं बल्कि आगे की कहानी यह है के ट्विटर पर दलजीत के फैंस ने बिग बॉस के घर से इतनी जल्दी उन्हें बाहर करने के फैसले को बुरा भला कहा और जम कर ट्वीट किये। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'दलजीत ने गुड्न शो इस बेकार से शो के लिए छोड़ा था और अब वो इविक्ट हो गईं। मुझे काफी बुरा लग रहा है उनके लिए। वो अपने व्यक्तित्व को खुलकर बाहर लाना चाहती थी लेकिन ऐसा कर नहीं पाईं, क्योंकि उन्हें मौका ही नहीं मिला |