Occupation | पोस्ट किया
दीवाली मे पूजा के रूम क़ो सजाने के लिए फूलो का झूमर बनाकर पूजा वाले रूम मे लगा सकते है, इसके लिए आपको झूमर बनाने की डिज़ाइन नेट मिल जाएगी कोई भी डिज़ाइन चूस कर ले और दो तीन रंग फूल मार्केट से खरीदकर लाये और फूलो का झूमर बनाकर पूजा वाले रूम लगाइये इससे आपका पूजा वाला रूम बहुत ही सुन्दर दिखेगा और आपको रंगोली बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चलिए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि दिवाली के दिन पूजा वाले रूम को कैसे सजाएं दिवाली का त्यौहार हिंदुओं का मुख्य त्यौहार है दिवाली के दिन पूजा वाले रूम को सजाने के लिए हमें रंग बिरंगे फूलों की माला बनाकर अपने पूजा वाले रूम मे चारो तरफ की दीवारों पर लगाते हैं इसके साथ ही अनेक प्रकार की रंग बिरंगी रंगोलियां भी बना कर सजाते है और पूजा वाले रूम मे चारों तरफ स्ट्रिंग एलईडी लाइट लगाकर रूम में चारो तरफ रोशनी फैलाते हैं.।
और पढ़े- बिना पंडित जी के घर पर दिवाली का पूजन कैसे किया जा सकता है ?
0 टिप्पणी
interior designer | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दिवाली का त्यौहार आने वाला है इसके लिए लोग 1 महीने पहले से ही घर की साफ सफाई करना शुरू कर देते हैं। और इस दिन को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप दिवाली पर अपने पूजा वाले घर को कैसे सजा सकते हैं। तो इसके लिए आप अपने घर में दीवाल के चारों तरफ स्ट्रिंग एलईडी लाइट दीवाल के चारों तरफ लगाकर पूरे घर को रोशनी से जगमगा सकते हैं यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके अलावा माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति के चारों तरफ फूलों से सजा सकते हैं। घर की दीवारों में कोई अच्छा पेंट करके घर की खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
इस दिवाली हम सब को अपने घर को कुछ इस तरह सजाना चाहिए -
जैसे कि हम सब जानते हैं कि हमारी लक्ष्मी माता को हमारे घर साफ-सफाई और उजाला बहुत पसंद होता है। इसीलिए हमें अपने घर को अनेक प्रकार की लाइटों से सजाना चाहिए। हम अपने घर के दीवारों पर बिजलियां लगा सकते हैं। माता रानी का मंदिर सजाने के लिए गुलाब के फूल या गेंदा के फूल लगा सकती है, जिससे मंदिर बहुत ही खूबसूरत दिखेगी। आप अपने घर के चौखट पर अनेक प्रकार की रंगोलियां भी बना सकती हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप लोग तो दिवाली में अपना रूम तो सजाते ही है पर आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप दिवाली में पूजा वाले रूम को कैसे सजा सकते है। पूजा वाले रूम को आप फूलों से सजा सकते हैं आप फूलों की माला चारों तरफ कमरे में लगाकर कमरे को और भी खूबसूरत तरीके से रूम से सजा सकते हैं पूजा वाले स्थान में आप गुलाब की पंखुड़ी बिछा सकते हैं। या फिर आप बाजार से डेकोरेशन का सामान लाकर भी रूम को डेकोरेट कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपने पूजा वाले रूम को सजा सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दिवाली मे पूजा वाला रूम सजाने के लिए हमें सबसे पहले पूजा वाले रूम क़ो अच्छी तरह साफ कर लेना है और पूजा वाले रूम मे चारों दीवारों मे झालर लगाकर रूम सजा सकते है।इसके अलावा दिवाली मे पूजा वाला रूम सजाने के लिए आप पूजा वाले रूम के मुख्य दवार पर फूलो की माला बनाकर लगा सकते है।
दिवाली मे पूजा के रूम क़ो सजाने के लिए आप रंगोली बना सकते है, आप चाहे तो, लक्ष्मी जी या फिर गणेश जी की रंगोली बना सकते है।
0 टिप्पणी