दुनिया का सबसे पुराना रंग कौन सा रंग है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


दुनिया का सबसे पुराना रंग कौन सा रंग है?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


बात अगर रंगों की हो तो सभी की अपनी-अपनी पसंद हैं | आपके सवाल के अनुसार आप सबसे पुराने रंग के बारें में जानना चाहते हैं | इस बात को तो हम सभी लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, कि दुनिया में सबसे पुराना रंग अगर कोई हो सकता हैं, तो वो सफ़ेद और काला ही होगा |


हम लोग अपने बचपन से लेकर अब तक यही मानते आएं हैं, और इसी बात पर विश्वास करते आए हैं, कि दुनिया का सबसे पुराना रंग सफेद और काला रंग हैं |


लेकिन आपको बता दें, कि एक रिसर्च ने इस बात को झूठा बताया हैं | एक सर्वे के अनुसार दुनिया का सबसे पुराना रंग गुलाबी हैं | वैसे भी लड़कियों का सबसे पसंद का रंग गुलाबी होता हैं, और यह सबसे पुराना रंग हैं | जब रिसर्च हुए तब गुलाबी रंग को सबसे पुराना बताने की वजह यह बताई, की दुनिया के सबसे पुराने Organic color की खोज की गई हैं, और वह काला या सफ़ेद नहीं बल्कि गुलाबी रंग का हैं |


ऑस्ट्रेलियन ने एक रीसर्चर्स के अनुसार दुनिया का सबसे पुराना रंग गुलाबी हैं, जब पृथ्वी की उत्पत्ति हुई थी, तब से यह रंग हैं | पुराने समय मे गुलाबी पिगमेंट होते थे, जिन्हे Cyanobacteria नाम के अतिसूक्ष्म जीव बनाने के लिए संग्रहीत किया जाता था,और गुलाबी पिगमेंट की जांच में ही इस बात का खुलासा हुआ था कि "गुलाबी" रंग सबसे पुराना रंग हैं, न कि काला और सफ़ेद |


Letsdiskuss


0
0

Picture of the author