श्रीलंका में हुए लगातार आठ बम धमाके! कितनी मौतें हुई, किसने हमला किया, और अभी श्रीलंका की स्थिति क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


श्रीलंका में हुए लगातार आठ बम धमाके! कितनी मौतें हुई, किसने हमला किया, और अभी श्रीलंका की स्थिति क्या है?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


अभी तक श्रीलंका की स्थिति कुछ इस तरह है:-

•श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमला लगभग 8:45 बजे हुआ, श्रीलंका में अब तक कुल आठ धमाके हो चुके हैं. ईस्टर पर चर्च और 5 सितारा होटलों को निशाना बनाया गया है. कम से कम 207 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 400 लोग घायल हुए हैं

•श्रीलंका के रक्षा मंत्री के अनुसार यह हमले आत्मघाती लग रहे हैं और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों से अपील है कि धैर्य बनाए रखें

• रक्षा मंत्री के अनुसार, हमलों के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया था।उन्होंने कहा, ''ख़ुफ़िया एजेंसियों ने हमले के बारे में सूचित किया था, लेकिन इससे पहले कि उन्हें रोका जाता, धमाके हो गए. हमले की साज़िश विदेश में रची गई.''

• श्रीलंका के प्रमुख सचिव, उदय सेनेविरत्ने के अनुसार, श्रीलंका ने फेसबुक और व्हाट्सएप सहित प्रमुख सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवाओं को गलत सूचना पर रोक लगा दी।लोगों को इस बार का डर है कि हमले आगे भी जारी रह सकते हैं.

•आठवें धमाके में तीन पुलिस अधिकारी भी मारे गए हैं. ये धमाका उस समय हुआ जब पुलिस अधिकारी कोलंबो में एक घर की तलाशी ले रहे थे.

•इन धमाकों के पीछे किसका हाथ है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. किसी गुट या समूह ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

Letsdiskuss


0
0

');