Others

चेहरे मे मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने क्...

S

| Updated on November 7, 2023 | others

चेहरे मे मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने क्या फायदे होते है?

6 Answers
864 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 26, 2022

आज हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के साथ दूध लगाने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

यदि आप अपने चेहरे पर रोजाना मुल्तानी मिट्टी के साथ दूध लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे को निखार आएगा, दूसरा फायदा यह होगा कि जिन लोगों को सूरज की वजह से टैनिंग होती है उन लोगों को दूध और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बनाकर लगाना चाहिए इससे चेहरे को निखारने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है।

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के साथ दूध लगाने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है।

Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 2, 2023

चलिए आज मैं आपको इसलिए हमें बताती हूं कि चेहरे में मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने से कई सारे फायदे होते हैं।

  • त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे टैनिंग दूर होती है और पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलता है। जिससे आपको साफ और निखरी त्वचा मिलती है।
  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने से चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करने में मदद करता है।इसके उपयोग से रोम छीद्रो में भी गहराई से सफाई होती है,और उन्हें श्रिंक करते हैं। मुंहासे की सूजन कम होती है और धीरे-धीरे मुंहासे कम होने लगते हैं।इससे चेहरे की रंगत में सुधार होता है और दाग धब्बे भी साफ हो जाते हैं।
  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के साथ दूध लगाने से त्वचा पर मौजूद डेड स्क्रीन सेल्स को हटाने में काफी मदद मिलती है।

Loading image...

2 Comments
logo

@komalsolanki9433 | Posted on November 4, 2023

चेहरे की सुंदरता हर किसी को पसंद होती हैं। ऐसे में आप अपनी त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकते है। ऐसे मेमुल्तानी मिट्टीका प्रयोग एक अच्छा उपाय हैमुल्तानी मिट्टीमें क्लीजिंग व कूलिंग गुण और माइक्रोबियल गुण होते है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक देती हैं और त्वचा के लिए लाभकारी होती है और दूध मे प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग गुण होते है, जिससे यह चेहरे के लिए अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है। यदि दोनो को मिला दिया जाए तो यह एक गुणकारी फैस पैक का काम करेगा।

आइये मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने के फायदे जाने :-

  1. त्वचा मे निखार आता है।
  2. इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स रिमूव होती हैं।
  3. त्वचा को कोमल बनाता है।
  4. दाग - धब्बो को दूर करता है।
  5. यह त्वचा की नमी को लॉक करता है।

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने का तरीका :-

  • एक कटोरी मे दो बड़े चम्मच कच्चा दूध ले।
  • इसमे एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाये।
  • इसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दे ।
  • अब साफ पानी से चेहरा धो ले।

Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 5, 2023

सभी महिलाओं की ख्वाहिश यही होती है कि उनका चेहरा बेदाग हो और खूबसूरत दिखाई दे। तो अब हम आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं वह घरेलू नुस्खा आप अपने घर पर ही कर सकते हैं इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और दूध का इस्तेमाल करना है तो चलिए अब देरी किस बात की शुरू करते हैं।

  • यदि आप रोजाना अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और दूध का पेस्ट बनाकर लगते हैं तो ऐसे में कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से दाग धब्बे और ब्लैकहेड्स कम हो जाएंगे।
  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और दूध का पेस्ट बनाकर लगाने से चेहरा बिल्कुल मुलायम बना रहता है।
  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और दूध का पेस्ट लगाने से चेहरे की अतिरिक्त गंदगी साफ हो जाती है और चेहरा बिल्कुल साफ सुथरा नजर आता है।

Loading image...

2 Comments
S

@sapnapatel2495 | Posted on November 5, 2023

आज हम आपके चेहरे में मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने के फायदे बताएंगे।

  • मुल्तानी मिट्टी और दूध का इस्तेमाल करने से दाग धब्बे हट जाते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी और दूध हमारे लिए क्लींजर का काम करती है

टैनिंग

टैनिंग को दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है, इसके लिए एक कटोरी में कच्चा दूध ले और फिर टैनिंग वाले पार्ट पर इसको लगाकर छोड़ दें आपकी टैनिंग को यह नेचुरली तौर पर हटाने में मदद कर सकता है,

मॉइश्चराइजर

सोने से पहले दूध को फेस पर लगा लेना है इसमें पाए जाने वाला नेचुरल मॉइश्चराइजर आपकी स्किन कोकोमल बनाने में मदद करेगा।

क्लींजर

कच्चा दूध एक बेहतरीन क्लींजर का काम करता है, आज भी आप बाहर से आते हैं या फिर घर पर ही रहते हैं तो धूल और गंदगी के कण आपकी स्किन पर जमा हो जाते है वैसे तो बाजार में कई क्लींजर मिलते हैं। लेकिन अगर आप फेस को क्लीन करने के लिए कच्चा दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो वह फेस पर जाम सारी गंदगी को निकालने में आपकी मदद करता है

Loading image...

3 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on November 6, 2023

दूध में मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर रोजाना त्वचा पर लगाने से त्वचा के कालेपन, दाग धब्बे और झूर्रिया को दूर करने में मदद करता है और आपके चेहरे मे निखार लाता हैं।

मुल्तानी मिट्टी और दूध एक बहतरीन क्लींजर का काम करता है, अगर आप दूध मे मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो आपके चेहरे की गहराई से सफाई करता है और जो आपके चेहरे में डेड स्किन सेल्स होती है उसे हटाने में मदद करता है।

अगर आप अपनी त्वचा से टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं आप कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा लें और फिर पानी से साफ कर लें इस पेस्ट को कम से कम हफ्ते में दो से तीन बार जरूर इस्तेमाल करें या फिर आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी त्वचा की टैनिंग दूर हो जाएगी और साथ ही साथ आपके चेहरे पर मॉइश्चराइजर और ग्लोइंग होने लगेगी।

Loading image...

2 Comments