जी हां हमने इससे पहले भी लॉकडाउन का सामना की हु लेकिन ये सर्कार अपनी मर्जी से बंद की है तो लोकडाउन है नहीं तो इसे कर्फूय बोला जाता है जिसमे धारा 144 लागु होती है जिसमे हर चीज़ बंद होता है कहि आना जाना सब इस लॉकडाउन को लोग मज़े में ले रहे है लेकिन जो धारा 144 लगती है उसमे लोग डर डर कर जीते है जिसमे पुलिस देखते ही मरने लगती है की कहि कोई दंगा फसाद न हो और लॉकडाउन में सरकार आपको हर चीज़ प्रोवाइड करा रही है तो कृपा करके आप लोग इस लॉकडाउन का पालन करे जिंदगी रहेगी तो बहुत घूमेंगे आप लोग |
सन 2005 में हमारे जिले में कर्फू लगा लगा था उस टाइम हमारे जिले में हिन्दू मुस्लिम दंगा हुआ था तब मुझे तो यद् नहीं लेकिन हमारे घर वाले बताते है की आर्मी और आर .ऐ .फ वाले हर घर के सामने होते थे और जो दिख जाता था उसे बहुत मारते थे कई महीने तक था ये कर्फू लोगो को अपनों से मिले हुवे महीनो गुजर गए थे दिन दो टाइम दुकान खुलती थी सुबह में हिन्दुओ के लिए सैम को मुस्लिमो के लिए और है ये नहीं था की आप पांच लोग साथ में जाओ अकेले जाओ और समान लो
वो एक बहुत ही डरावना पल था जिसमे लोग डर डर क्र जीते थे
Loading image...