Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


शादी के किसी भी फंक्शन में कैसी Hairstyles बना सकते हैं ?


6
0




| पोस्ट किया


शादी का फंक्शन एक ऐसा फंक्शन होता है जिसमें लोग अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए अच्छे-अच्छे कपड़े पहनते हैं और जब हेयर स्टाइल की बात आती है तो अक्सर लोग चिंतित हो जाते हैं कि उनके ऊपर किस तरह के हेयर स्टाइल सूट करेगा तो घबराइए मत मैं आपको बताऊंगी की आप अपने चेहरे और कपड़े के हिसाब से किस तरह की हेयर स्टाइल कर सकते हैं।

यदि आप साड़ी पहनती है तो आप साड़ी के साथ जुड़ा बना सकते हैं क्योंकि साड़ी में जुड़ा काफी हद तक अच्छा लगता है।

इसके अलावा आप यदि शरारा या फिर अनारकली पहनती है तो इसमें आप अपने बालों को खुला रख सकती है।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


अक्सर लड़कियां शादी के दिन अपने आपको खूबसूरत दिखाने के लिए अनेक प्रकार के हेयर स्टाइल या ड्रेस का चुनाव करती हैं।जैसे - साड़ी,जींस टॉप,लहंगा, वन पीस, क्रॉप टॉप, सलवार सूट आदि। लेकिन अगर आप उस टाइम लहंगा पहनती हैं तो उसमें बालों को खुला या रोल हेयर स्टाइल रख सकती हैं। इसके अलावा आप साड़ी पर जुड़ा हेयर स्टाइल भी कर सकती हैं जो बहुत ही अच्छा लगता है। अगर कोई लड़की जींस टॉप पहनती है तो उसके लिए एक पोनी चोटी हेयर स्टाइल अच्छी रहती है।Letsdiskuss


3
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


शादी एक ऐसा त्यौहार होता है जहाँ पर हर कोई कुछ अलग कुछ ख़ास और सबसे बेहतरीन लगना चाहता है | ख़ास तौर पर लड़कियां शादी में अपने कपड़ो के साथ - साथ अपना हेयर स्टाइल भी सबसे अलग रखना चाहती है | इसलिए मैं आपके सतह कुछ तस्वीरें सांझा कर रही हूँ जो मुझे लगता है की शादी में इन हेयर स्टाइल्स को बनाया जा सकता है |


- अगर आप कुछ वेस्टर्न पेहेन रही हुई जैसे गाउन आदि तो कुछ इस प्रकार से अपने बाल बना सकती है |


Letsdiskuss (courtesy-Pinterest)


- अगर आप शादी में शादी या कुछ इंडियन पहनती है तो इस तरह से अपने बालों को सेट करवा सकती है |


(courtesy-YouTube)


- इसके अलावा आप अपने बालों के साथ कुछ ऐसा भी कर सकते है |


(courtesy-Made For Pakistan)



3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों जब शादी का फंक्शन शुरू होता है तो लड़कियां इसमें अपने बालों को एक अलग लुक देना चाहती है जिसके साथ भी अच्छी हेयर स्टाइल बना सके आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप अपने हेयर स्टाइल से अपने आपको एक अलग लुक दे सकती हैं । यदि आपने शादी आपने साड़ी पहना हो सूट या फिर लहंगा। तो आप जुड़ा बना सकती हैं और इस जोड़े को डिफरेंट लुक देने के लिए आप इतनी गजरा लगा सकती हैं बालों में गजरा भारतीय महिलाओं को बहुत पसंद आता है। पर यह हेयर स्टाइल आपको एक अलग ही लुक देता है।

Letsdiskuss


3
0

');